‘मुझे फंसाया जा रहा है सर’
समर का कहना है कि उसका आकांक्षा की मौत के मामले में कुछ लेने देना नहीं है। उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है, उसको फंसाया जा रहा है। समर को जब से पुलिस ने पकड़ा है, तब से लगातार समर इस बात को दोहराता जा रहा है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
समर सिंह ने कबूला, मौत से पहले आकांक्षा ने किया था कॉल, बात शुरू होने से पहले ही…
बता दें कि 25 मार्च की रात को आकांक्षा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 26 मार्च को सुबह उनका शव होटल के कमरे मेम मिला था। एक तरफ पुलिस मामले को अभी तक आत्महत्या के तौर पर देख रही है। वहीं आकांक्षा का परिवार एक्टर समर सिंह पर आकांक्षा की हत्या का आरोप लगा रहा है।