scriptयोगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की ताजपोशी के साक्षी बनेंगे काशी के संत-विद्वतजन, भेंट करेंगे खास तोहफा | Saints and scholars of Kashi will witness swearing in ceremony of Yogi Adityanath as Chief Minister | Patrika News
वाराणसी

योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की ताजपोशी के साक्षी बनेंगे काशी के संत-विद्वतजन, भेंट करेंगे खास तोहफा

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो इसके साक्षी बनेंगे काशी के संत व विद्वतजन। ऐेसे करीब 500 लोगो को मिला है न्योता। शपथ ग्रहण के बाद काशी के विद्वतजन मुख्यमंत्री को बाबा विश्वनाथ का भस्म व रुद्राक्ष भेंट करेंगे। बता दें कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बाद काशी को ही महत्व दिया। यहां के विकास कार्यों पर रही उनकी पैनी नजर।

वाराणसीMar 24, 2022 / 10:14 am

Ajay Chaturvedi

योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ

वाराणसी. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनका बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से गहरा नाता है। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने गोरखपुर के बाद काशी और अयोध्या को ही विशेष महत्व दिया। काशी में चल रहे विकास कार्यों पर उनकी पैनी निगाह रही। हर कुछ दिनों पर वो वाराणसी का दौरा कर यहां चल रहे केंद्र व यूपी सरकार के विकास कार्यों का न केवल मुआयना करते रहे बल्कि हर काम की गुणवत्ता व समयबद्धता पर ध्यान देते रहे। ऐसे में जब वह दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है तो काशी ने भी उनके लिए खास उपहार का इंतजाम किया है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर काशी के मंदिरों में पूजा-पाठ की भी तैयारी है।
काशी के 500 लोगों को मिला है न्योता

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह के लिए काशी से 500 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें काशी के संत-विद्वतजन, पद्म अवार्डी, समाजसेवी, कलाकार, शिल्पी और अन्य विशिष्टजन प्रमुख हैं। साथ ही बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस समारोह में शामिल होंगे।
श्रकाशी विद्वत परिषद के सदस्य जाएंगे लखनऊ

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीकाशी विद्वत परिषद के चार विद्वतजन भी शामिल होंगे। इस संबंध में परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि वो खुद तो इस मौके पर लखनऊ जा ही रहे हैं, उनके साथ प्रो. विनय कुमार पांडेय, प्रो. भगवत शरण शुक्ल और प्रो. राम किशोर त्रिपाठी भी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने जा रहे हैं। बताया कि श्रीकाशी विद्वत परिषद की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा विश्वनाथ के मंदिर की भस्म और रुद्राक्ष भेंट करने के साथ ही अंगवस्त्रम से उनका सम्मान किया जाएगा।
काशी के देवालयों में विशेष पूजन

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व काशी के सभी प्रमुख मंदिरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से विशेष पूजा का इंतजाम किया गया है। इसके तहत बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर में तो विशेष पूजन होगा ही अन्य प्रमुख देवालयों में भी पूजन-अर्चन होगा।

Hindi News / Varanasi / योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री पद की ताजपोशी के साक्षी बनेंगे काशी के संत-विद्वतजन, भेंट करेंगे खास तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो