scriptरेप पीडि़ता ने अतुल राय पर लगाया आरोप, वायरल वीडियो में कहा कि उन्नाव पीडि़ता जैसा हाल करने की मिल रही धमकी | Rape Victim accused on Ghosi MP Atul rai of withdraw case in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

रेप पीडि़ता ने अतुल राय पर लगाया आरोप, वायरल वीडियो में कहा कि उन्नाव पीडि़ता जैसा हाल करने की मिल रही धमकी

एडीजी जोन वाराणसी ने लिया वीडियो को संज्ञान, कहा सभी पीडि़ता चाहेगी तो तुरंत मिलेगी पुलिस की सुरक्षा

वाराणसीSep 11, 2019 / 03:41 pm

Devesh Singh

Ghosi MP Atul rai and Rape Victim

Ghosi MP Atul rai and Rape Victim

वाराणसी. घोसी से बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेप के आरोप में बंद अतुल राय को बुधवार को फिर बड़ा झटका लगता है। बसपा सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीडि़ता का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह अतुल राय पर धमकी देने का आरोप लगा रही है। पीडि़ता का कहना है कि उन्नाव पीडि़ता जैसा हाल करने की धमकी दी जा रही है उसकी हर बात लीक हो रही है और उसके पैरोकार को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने वायरल वीडियो को संज्ञान में ले लिया है और सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात की है।
यह भी पढ़े:-सिपाहियों के शराब तस्करी में पकड़े जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप, निलंबित पुलिसकर्मी बने थे बिचौलिये
वायरल वीडियो में पीडि़ता ने पीएम नरेन्द्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस व सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की मांग की है। वीडियो में कहा कि बाहुबली अतुल राय द्वारा मुझे, मेरे परिवार व मेरे गवाह को प्रताडि़त किया जा रहा है। मैने जब पुलिस में रेप का केस दर्ज कराया था तो उस समय बहुत प्रभोलन दिया गया था जब हम लोगों ने उनकी बात नहीं मानी तो गवाह व पैरोकार पर फर्जी मुकदमा लगाया गया। जिस लड़की से मुकदमा दर्ज कराया गया है उसे कोई नहीं जानता है। बलिया में मेरे पैरोकार के खिलाफ दर्ज मुकदमा की सारी जानकारी डीजीपी ओपी सिंह व एसएसपी को दी गयी थी लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं दिख रहा है। एसपी बलिया ने इस मामले को क्राइम ब्रांच ट्रांसफर करने की बात कही थी। अभी हम लोग प्रयागराज गये थे वहां की सारी जानकारी लीक की जा रही थी अतुल राय के लोगों ने हमारे पीछे पड़ गये थे। लगातार उन्नाव पीडि़ता जैसे हाल करने की धमकी दी जा रही है।
यह भी पढ़े:-श्रीप्रकाश शुक्ला बनने के लिए जरायम की दुनिया में उतरा, एक लाख के इनामी बदमाश का पुलिस को नहीं मिला सुराग
एडीजी जोन ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान
बनारस के एडीजी जोन ब्रजृभूषण ने वायरल वीडियो को संज्ञान में ले लिया है। मीडिया से बातचीत में एडीजी जोन ने कहा कि इस संदर्भ में एसएसपी बनारस आनंद कुलकर्णी से वार्ता की गयी है। बनारस के एसएसपी ने बताया कि पीडि़ता ने पुलिस की सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है। यदि पीडि़ता को पुलिस सुरक्षा की जरूरत होती है तो तुरंत मुहैया कराया जायेगा। एडीजी ने कहा कि पैरोकार पर मुकदमे के बारे में बलिया एसपी से भी वार्ता की गयी है।
यह भी पढ़े:-WWE रेसलर द ग्रेट खली ने दी पाकिस्तान को दी चेतावनी, अपनी बायोपिक को लेकर किया बड़ा खुलासा
जानिए कौन है बाहुबली अतुल राय
बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास माने जाने वाले अतुल राय को अखिलेश यादवव मायावती के गठबंधन के समय बसपा से घोसी सीट से टिकट मिला था और वह चुनाव जीत भी गये थे। संसदीय चुनाव के नामांकन के बाद ही यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने अतुल राय पर रेप करने का आरोप लगाते हुए लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था उसके बाद से अतुल राय फरार हो गये थे। लंका पुलिस अतुल राय को कभी पकड़ नहीं पायी थी चुनाव जीतने के बाद बसपा के बाहुबली सांसद ने कोर्ट में सरेंडर किया था। कुछ दिन जेल में रहने के बाद बीएचयू में इलाज कराने के लिए भर्ती हो गये थे वहां पर भी अतुल राय पर विशेष सुविधा मिलने का आरोप लगा था। बाद में अतुल राय को जेल भेज दिया गया था।
यह भी पढ़े:-सप्लायर ने पुलिसकर्मियों का बनाया था गिरोह, अन्य तस्करों की शराब को पकड़ा कर ऐसे पार कराता था माल

Hindi News / Varanasi / रेप पीडि़ता ने अतुल राय पर लगाया आरोप, वायरल वीडियो में कहा कि उन्नाव पीडि़ता जैसा हाल करने की मिल रही धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो