scriptदुनिया का पहला ‘स्कूल ऑफ राम’ तैयार करेगा रामायण आधारित ग्रंथालय, पहली बार सभी ग्रथों की जानकारी एक ही जगह | Ramayan Based Library in World's First School of Ram | Patrika News
वाराणसी

दुनिया का पहला ‘स्कूल ऑफ राम’ तैयार करेगा रामायण आधारित ग्रंथालय, पहली बार सभी ग्रथों की जानकारी एक ही जगह

स्कूल के संस्थापक, संयोजक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्या भारती के पूर्व छात्र प्रिंस तिवाड़ी ने बताया कि 24 मार्च को स्कूल ऑफ राम को एक वर्ष पूरा हो जाएगा। स्कूल ऑफ राम रामायण में प्रबंधन नामक एक माह के प्रमाणपत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है।

वाराणसीMar 16, 2022 / 04:23 pm

Karishma Lalwani

Ramayan Based Library in World's First School of Ram

Ramayan Based Library in World’s First School of Ram

School of Ram: शास्त्रों में लिखा है- धारयति इति धर्मम्’ अथार्त “धर्म” शब्द की उत्पत्ति “धारण” शब्द से हुई है यानी कि जिसे धारण किया जा सके वही धर्म है। यह धर्म ही है जिसने समाज को धारण किया है। इसी भाव को आत्मसात करते हुए श्रीराम के आदर्शों व रामायण के संस्कारों को अभिनव तरिकों से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुए विश्व के पहले वर्चुअल विद्यालय ‘स्कूल ऑफ राम’ में आगामी दिनों में रामायण में प्रबंधन की शिक्षा दी जाएगी। स्कूल के संस्थापक, संयोजक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्यनरत विद्या भारती के पूर्व छात्र प्रिंस तिवाड़ी ने बताया कि 24 मार्च को स्कूल ऑफ राम को एक वर्ष पूरा हो जाएगा।
स्कूल ऑफ राम रामायण में प्रबंधन नामक एक माह के प्रमाणपत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है। प्रिंस ने बताया, ”हम एक ऐसा रामायण ग्रंथालय तैयार करना चाह रहे हैं जिसमें विश्वभर की सभी भाषाओं में लिखित रामकथा, रामायण, भगवान राम से जुड़ी सभी पुस्तकें संग्रहित होंगी।”
प्रतिभागियों को भेंट करनी होगी पुस्तक

इस पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए प्रतिभागियों को रामायण, रामकथा या भगवान राम से संबंधित कोई भी एक पुस्तक स्कूल ऑफ राम को भेंट करनी होगी। पुस्तक भेंट करने वाले व्यक्ति या उनके प्रियजनों जिनकी स्मृति में वो ग्रंथ प्रदान करना चाहते हैं उनका नाम ग्रंथ प्रदाता के रूप में पुस्तक के कवर पेज पर अंकित किया जाएगा। ग्रंथ प्रदाताओं को एक माह के लिए रामायण में प्रबंधन पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

स्वामी यतींद्र आनंद गिरि की भविष्यवाणी- 12 साल शासन करेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रवाद के लिए खुद त्याग देंगे प्रधानमंत्री पद

काशी में होगा रामायण ग्रंथालय

प्रिंस ने बताया कि रामायण ग्रंथालय मुख्य रूप से काशी में होगा और इसका एक केंद्र जयपुर में होगा। ग्रंथालय के लिए वेबसाइट तैयार की गई है ताकि लोग एक बार वेबसाइट देखकर यह तय कर सकें की कौन-कौन सी पुस्तकें है व किन-किन पुस्तकों की ग्रंथालय के लिए आवश्यकता है। इसी अनुरूप वे इस अनुरूप ग्रंथ दान कर सकें। इससे शोधकर्ताओं को भी मदद मिलेगी।

Hindi News / Varanasi / दुनिया का पहला ‘स्कूल ऑफ राम’ तैयार करेगा रामायण आधारित ग्रंथालय, पहली बार सभी ग्रथों की जानकारी एक ही जगह

ट्रेंडिंग वीडियो