यह भी पढ़े:-शरीर में बनवाया है टैटू तो यहां नहीं मिलेगी नौकरी
पूर्व मंत्री दिनेश सिंह की बेटी राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार प्रतापगढ़ की सांसद रह चुकी है। कांग्रेस के ही टिकट पर प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ती आयी है। प्रतापगढ़ में कांग्रेस के पास राजकुमारी रत्ना सिंह जैसा चेहरा नहीं है। कालाकांकर घराने की राजकुमारी होने के चलते जनता में उनके परिवार का बहुत सम्मान है। ऐसे में राजकुमारी का पार्टी बदलना कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने लगाया इस बाहुबली के रिश्तेदार पर धमकी देने का आरोप, मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ की राजनीति दो राज परिवार की पकड़ रही है। एक तरफ क्षत्रिय बाहुबली राजा भैया रहते हैं तो दूसरी तरफ राजकुमारी रत्ना सिंह। प्रतापगढ़ में राजकुमारी रत्ना सिंह ही राजा भैया को चुनौती दे पाती है। सीएम योगी आदित्यनाथ व राजा भैया की निकटता किसी से छिपी नहीं है। पहले राजा भैया के बीजेपी में जाने की अटकले लगती रही है। मुलायम सिंह यादव को राजनीतिक गुरु मानने वाले राजा भैया के मायावती व अखिलेश यादव से संबंध अच्छे नहीं है। ऐसे में राजकुमारी रत्ना सिंह बीजेपी में चली जाती है तो संसदीय चुनाव 2024 में बीजेपी की प्रत्याशी बन सकती है। पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर उस चुनाव तक बरकरार रहती है तो राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह के लिए मुश्किले खड़ी हो सकती है जिसका सीधा फायदा राजकुमारी रत्ना सिंह को मिल सकता है।
यह भी पढ़े:-16 साल की उम्र में किया था पहला कत्ल, दोनों हाथों से चलाता है गोली, बनना चाहता था दूसरा श्रीप्रकाश शुक्ला