scriptPublic Holiday: शनिवार 1 जून को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक, जानें वजह | public holiday declared on Saturday 1th June Schools colleges banks closed in these districts | Patrika News
वाराणसी

Public Holiday: शनिवार 1 जून को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक, जानें वजह

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव की वजह से संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

वाराणसीMay 28, 2024 / 04:00 pm

Aman Kumar Pandey

public Holiday declared on june 1th

public Holiday declared on june 1th

Public Holiday: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। इसमें 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में 1 जून को सम्बंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन प्राइवेट से लेकर सरकारी यानी सभी विभागों की छुट्टी रहेगी।

1 जून को इन जिलों में सार्वजनिक अवकाश

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके मद्देनजर गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया, महराजगंज, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, गाजीपुर, बलिया ,चंदौली, वाराणसी,मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (एससी) में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 
यह भी पढ़ें

फलोदी सट्टा बाजार के दावों ने फिर से चौंकाया, यूपी में बीजेपी को घटाया सपा गठबंधन को बढ़ाया

वोटर पर्ची नहीं मिली तो 1950 पर करें कॉल

ऐसे मतदाता जिनके घर अब तक वोटर पर्ची नहीं पहुंची है। वे 1950 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायत के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0522-2611117, 26111118, 26111119 पर कॉल कर सकते हैं।

Hindi News / Varanasi / Public Holiday: शनिवार 1 जून को इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो