scriptएक साथ कई थानों की उतरी फोर्स, 150 डग्गामार वाहन हुए सीज | Police take action daggamar vehicle in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

एक साथ कई थानों की उतरी फोर्स, 150 डग्गामार वाहन हुए सीज

बस से लेकर आटो रिक्शा चालकों पर हुई कार्रवाई, पहली बार इतने बड़े स्तर पर अभियान चलने से मचा हड़कंप

वाराणसीSep 02, 2019 / 09:34 pm

Devesh Singh

IPS Dr Anil Kumar

IPS Dr Anil Kumar

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में सोमवार की शाम को एक साथ कई थानों की पुलिस ने डग्गामार वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर के कई जगहों पर चले चेकिंग अभियान के बाद 150 डग्गामार वाहन सीज किये गये। अभियान के प्रभारी कैंट सीओ आईपीएस डा. अनिल कुमार ने बताया कि अभी वाहनों को जरूरी कागजात के आभाव में सीज किया गया है। 3 सितम्बर को उनके अन्य कागजों की जांच कर जुर्माना वसूला जायेगा। पुलिस के अभियान चलाने के बाद ट्रैफिक पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है। प्रमुख चौराहों पर कैमरा लगा होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पायी। अंत में पुलिस को उतरना पड़ा।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस, आरोपी एक इंजीनियर के आवास पर चस्पा की गयी नोटिस
कैंट सीओ डा.अनिल कुमार व एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में चले अभियान के तहत कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा कैंसर अस्पताल के पास, सामने घाट तिराहा, कलेक्ट्री फार्म, चौकाघाट, भदऊ चुंगी, गोलगड्डा व रामनगर टेंगरा मोड पर संबंधित थानों की पुलिस ने एक साथ अभियान चलाया। अभियान के तहत डग्गामार मैजिक, बस, आटो रिक्शा आदि वाहनों के कागजातों को जांचा गया। जिन वाहन मालिक के कागजात सही पाये गये थे उन्हें छोड़ दिया। जिन मािलकों के कागजत अधूरे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी। इस अभियान में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था और चौकाघाट के पास कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने भी वाहनों के कागजातों की जांच की।
यह भी पढ़े:-गूगल से पढ़ कर कोई रचनाकार नहीं हो सकता
पुलिस को देखते ही भागने लगे डग्गामार वाहन चालक, दौडा कर पकड़ा गया
पुलिस को देखते ही डग्गामार वाहन चालक भागने लगे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। वाहन चालकों ने काफी विनती भी की थी लेकिन कागजात सहीं नहीं होने पर उनके वाहनों को सीज किया गया। कैंट सीओ ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:-तो फिर पीएम मोदी को टूटी सड़कों से पड़ेगा गुजरना, ऐसे बने हालात

Hindi News / Varanasi / एक साथ कई थानों की उतरी फोर्स, 150 डग्गामार वाहन हुए सीज

ट्रेंडिंग वीडियो