कैंट सीओ डा.अनिल कुमार व एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में चले अभियान के तहत कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा कैंसर अस्पताल के पास, सामने घाट तिराहा, कलेक्ट्री फार्म, चौकाघाट, भदऊ चुंगी, गोलगड्डा व रामनगर टेंगरा मोड पर संबंधित थानों की पुलिस ने एक साथ अभियान चलाया। अभियान के तहत डग्गामार मैजिक, बस, आटो रिक्शा आदि वाहनों के कागजातों को जांचा गया। जिन वाहन मालिक के कागजात सही पाये गये थे उन्हें छोड़ दिया। जिन मािलकों के कागजत अधूरे थे उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी। इस अभियान में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था और चौकाघाट के पास कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने भी वाहनों के कागजातों की जांच की।
यह भी पढ़े:-गूगल से पढ़ कर कोई रचनाकार नहीं हो सकता पुलिस को देखते ही भागने लगे डग्गामार वाहन चालक, दौडा कर पकड़ा गया
पुलिस को देखते ही डग्गामार वाहन चालक भागने लगे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। वाहन चालकों ने काफी विनती भी की थी लेकिन कागजात सहीं नहीं होने पर उनके वाहनों को सीज किया गया। कैंट सीओ ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े:-तो फिर पीएम मोदी को टूटी सड़कों से पड़ेगा गुजरना, ऐसे बने हालात