यह भी पढ़े:-दिव्यांग पान विक्रेता के मर्डर में आया हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित का नाम, पुलिस को मिली सबसे बड़ी चुनौती
किशोरावस्था में ही झुन्ना पंडित जरायम की दुनिया में उतर गया था। कैंट, शिवपुर आदि विभिन्न थानों में उसके उपर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। हत्या, रंगदारी, लूट के मुकदमों में वांछित झुन्ना पंडित की राजनीति में भी घुसपैठ है इसलिए वह बच जाता है। दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या तीन सितम्बर को करने के बाद से वह फरार है। हत्या का सीसीटीवी फुटेज तक वायरल हो चुका है, जिसमे वह दोनों हाथ से गोली चलाता हुआ दिख रहा है। घटना को बीते एक सप्ताह हो चुका है लेकिन पुलिस उसका व अन्य आरोपी रवि पटेल व दीपू का सुराग तक नहीं लगा पायी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने फरार बदमाशों की इनाम की राशि को बढ़ा दिया है फिर भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रही है।
यह भी पढ़े:-WWE रेसलर द ग्रेट खली ने दी पाकिस्तान को दी चेतावनी, अपनी बायोपिक को लेकर किया बड़ा खुलासा