यह भी पढ़े:-शीतलहर को देखते हुए इंटर तक के विद्यालय हुए बंद
30 सितम्बर की सुबह वह किसी काम से तहसील परिसर गया था। कार से उतर कर कार्यालय में गया था उसके बाद लौट कर अपने वाहन में बैठने वाला था इसी बीच पेशेवर शूटर आये और ताबड़तोड़ गोली चला कर उसकी हत्या कर दी। शूटरों ने उस पर इतनी तेजी से हमला किया था कि उसे अपनी पिस्टल निकालने का भी मौका नहीं मिल पाया था। चर्चा थी कि गोली मारने के बाद शूटर भाग गये थे और कुछ देर बाद लौट कर फिर आकर गोली मारी थी। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तत्कालीन एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने शिवपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। मामले की जांच के लिए कई टीम लगायी गयी थी लेकिन आज तक इसका खुलासा नहीं हो पाया। कुछ दिन पहले शिवपुर पुलिस ने एक संदिग्ध की फोटा जारी की थी लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि किसने दबंग ठेकेदार का मर्डर किया है।
यह भी पढ़े:-शहर में बवाल करने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, लगाये गये पोस्टर
चर्चित मर्डर केस की शुरूआती जांच में कई बाते निकल कर गयी थी। कुछ लोगों का मानना था कि यूपी में जरायम दुनिया के बन रहे नये समीकरण के बाद शुरू हुए गैंगवार में ही नितेश की जान गयी है जबकि कुछ सूत्र इस मर्डर केस को जौनपुर के बाहुबली से जोड़ कर देख रहे थे। सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी मर्डर का बदला लेने के लिए भी ठेकेदार की हत्या करने की चर्चा हुई थी। लेकिन आज तक सच्चाई सामने नहीं आ पायी है।
यह भी पढ़े:-शासन की सख्ती: काम पर नहीं लौटने पर नौ लेखपाल पर मुकदमा दर्ज