यह भी पढ़े:-होटल में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका
बीजेपी ने यूपी चुनाव 2022 से पहले कमजोर बूथों को अपनी ताकत बनाने की तैयारी की है। इसके लिए पीएम मोदी ६ जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। सदस्यता अभियान तीन स्तर पर फोकस रहेगा। केंद्रित सदस्यता, व्यक्तिगत सदस्यता व कमजोर बूथों की सदस्यता। बीजेपी को उन्हीं कार्यकर्ताओं सक्रिय सदस्य बनेेंगे। जो 50 नये सदस्य को अपने साथ जोड़ेंगे। मंडल अध्यक्ष को 150 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। बीजेपी कमजोर बूथों को मजबूत करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ सदस्यों को देगी। बीजेपी का मानना है कि एक बार कमजोर बूथ मजबूत हो जायेंगे तो यूपी चुनाव 2022 फतह करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
यह भी पढ़े:-यात्रीगण कृपया ध्यान दे एक क्लिक पर मिलेगी इस रेलवे स्टेशन की सारी जानकारी
पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस की हरियाली पहले अन्य जगहों के लिए मिसाल होती थी। जिले में इतने पेड़ होते थे कि काशी को हरियाली के कारण उसे आनंद कानन भी कहा जाता था, लेकिन विकास के नाम पर लाखों पेड़ काट दिये गये। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि बनारस को अब कंक्रीट का जंगल कहा जाता है। हरियाली नहीं होने से बनारस का मौसम तक बिगड़ चुका है यहां पर जबरदस्त गर्मी पडऩे लगी है और बारिश व ठंड में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। हरियाली को लेकर बड़ा काम नहीं किया गया तो जिला रेगिस्तान बन जायेगा। पीएम मोदी के अभियान का शुभारंभ करने से बनारस में हरियाली बढऩे की संभावना बन गयी है यदि पीएम का मिशन सफल हो जाता है तो बनारस हरियाली को लेकर नजीर बन जायेगा।
यह भी पढ़े:-पानी की तरह बहाया गया पैसा लेकिन नहीं मिला पेयजल