पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रतापगढ़ की चुनावी रैली में कहा कि सपा ने गठबंधन के बहाने बसपा सुप्रीमो मायावती का फायदा उठाया है। मायावती जो को अंधेरे में रखा है और कहा कि आपको प्रधानमंत्री बना देंगे। पर्दे के पीछे से कांग्रेस व सपा की दोस्ती अब जगजाहिर हो चुकी है और यह बात अब बसपा सुप्रीमो मायावती को भी समझ में आ गयी है। पीएम मोदी ने सपा के साथ कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़े हमले करने की जगह उन्हें सपा व कांग्रेस की साजिश का शिकार बताया है। पीएम मोदी के बयान के बाद महागठबंधन में खलबली मचना तय है। पीएम मोदी ने यह बयान देकर बड़ा दांव खेल दिया है। एक तरफ पीएम मोदी ने बसपा के वोटरों को सपा से सावधान रहने का संदेश दिया है तो दूसरी तरफ चुनाव परिणाम आने के बाद जरूरत पड़ी तो बसपा का साथ लेने की संभावना को भी बचा कर रखा है। पीएम मोदी का यह दांव अगर सफल हुआ तो गठबंधन को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़े:-सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा जब हमने किया तो लगा रहे थे राजनीतिकरण करने का आरोप पूर्वांचल की 26 सीटों पर महागठबंधन है बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मिशन पूर्वांचल शुरू कर दिया है। पूर्वांचल की 26 में से 25 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है इसलिए बीजेपी ने फिर से इन सीटों को जीतने के लिए अपनी सारी ताकत लगायी है। पूर्वांचल में बीजेपी के लिए कांग्रेस से बड़ा खतरा महागठबंधन है ऐसे में पीएम मोदी ने यह बयान देकर बीजेपी की राह आसान करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़े:-मिशन पूर्वांचल फतह करने में जुटे पीएम नरेन्द्र मोदी, शुरू हुआ ताबड़तोड़ चुनावी रैली का दौर