scriptवाराणसी में पीएम मोदी के स्वागत में रूपेश सिंह ने बनाई रेत की आकृति, पहले भी कई नेताओं का बनाया है छवि | PM Modi Visit Kashi before Rupesh Singh made a sand figure to welcome narendra Modi | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में पीएम मोदी के स्वागत में रूपेश सिंह ने बनाई रेत की आकृति, पहले भी कई नेताओं का बनाया है छवि

तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे। इससे पहले रूपेश सिंह ने पीएम मोदी के स्वागत में रेत से आकृति बनाई है।

वाराणसीJun 17, 2024 / 07:15 pm

Anand Shukla

PM Modi Visit Kashi before Rupesh Singh made a sand figure to welcome narendra Modi
तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। भाजपा ने उनके स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्र रूपेश सिंह ने प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनके स्वागत में रेत से आकृति बनाई है।
रूपेश सिंह ने कहा, “पीएम मोदी कल काशी आ रहे हैं। लिहाजा मैंने उनके स्वागत में रेत से आकृति बनाई है। मैं इससे पहले भी बीजेपी के कई सांसदों की रेत से आकृति बना चुका हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत को एक अद्भुत आकार दिया है। जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। वो सराहना और प्रशंसा के पात्र हैं। वो आधुनिक भारत के रचयिता हैं। प्रधानमंत्री भारत की गौरव गाथा को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।“
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी जैसे ही कोई अद्भुत कृत्य करते हैं, तो मैं उसे अपनी कला के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं। मैं अपनी रेत आकृति के जरिए प्रधानमंत्री की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत कराता हूं। प्रधानमंत्री ने हमेशा ही जनता के हित को केंद्र में रखा है।“

ढोल- नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का किया जाएगा स्वागत

सूत्रों के मुताबिक, काशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री गंगा आरती और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की तैयारी पूरी की जा चुकी है। ढोल- नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। हालांकि, इस समय सूबे में प्रचंड गर्मी है, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इसका प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से लेकर हर गली नुक्कड़ में कार्यकर्ता पीएम मोदी के स्वागत में मुस्तैदी से तैनात रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी मेहंदीपुर गांव में किसानों से जुड़े कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इस बीच, वो 21 मंडलों के किसानों को संपर्क साधने का प्रयास करेंगे।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में पीएम मोदी के स्वागत में रूपेश सिंह ने बनाई रेत की आकृति, पहले भी कई नेताओं का बनाया है छवि

ट्रेंडिंग वीडियो