scriptFlood in Varanasi: बाढ़ से बेहाल हुई पीएम मोदी की काशी, फोन कर डीएम से जाना हाल | PM Modi Speaks To DM Over Flood Related Situation In Varanasi | Patrika News
वाराणसी

Flood in Varanasi: बाढ़ से बेहाल हुई पीएम मोदी की काशी, फोन कर डीएम से जाना हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना के बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वाराणसीAug 11, 2021 / 07:11 pm

Nitish Pandey

pm_modi.jpg
वाराणसी. बाढ़ और बारिश ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में कहर बरपा रखा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ का रूप विकराल होते जा रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से बात कर हालात की जानकारी ली। वहीं सीएम योगी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे। इस दौरान वो राहत शिविरों में राहत सामग्री भी वितरित करेंगे। सीएम रात में काशी में ही विश्राम करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजीपुर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

यूपी में बाढ़ और बारिश का कहर, 22 जिलों के सैकड़ों गांव जलमग्न

पीएम मोदी ने जाना काशी का हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना के बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाढ़ राहत शिविरों में व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। हांलाकि मुख्यमंत्री योगी के आगमन संबंधी प्रोटोकॉल के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी प्रशासन के साथ बातचीत कर बनारस में बाढ़ की पूरी स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पीएम की है बाढ़ पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अच्छे तरीके से राहत कार्य चलाने का निर्देश दिए। बनारस प्रशासन की ओर से लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गंगा का जल स्तर बुधवार सुबह 10 बजे तक 72.04 मीटर तक पहुंच गया, जो 71.26 मीटर के खतरे के निशान से 78 सेमी अधिक है। गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से वरुणा, असि, गोमती, नाद और कैथी नदी में भी बाढ़ आ गई है। बाढ़ के कारण शहर से लेकर जिले के ग्रामीण इलाकों के दर्जनों गांव और मोहल्ला पूरी तरह से प्रभावित है।

Hindi News / Varanasi / Flood in Varanasi: बाढ़ से बेहाल हुई पीएम मोदी की काशी, फोन कर डीएम से जाना हाल

ट्रेंडिंग वीडियो