scriptनाटी इमली भरत मिलाप की तस्वीरें PM ने ट्विटर पर की शेयर, लिखा भावनात्मक सन्देश | PM Modi shared pictures of Nati Imli Bharat Milap on Twitter | Patrika News
वाराणसी

नाटी इमली भरत मिलाप की तस्वीरें PM ने ट्विटर पर की शेयर, लिखा भावनात्मक सन्देश

प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी काशीवासियों को कभी नहीं भूलते और हर मौके पर उन्हें याद करते हैं और काशी को सन्देश देते हैं। बुधवार को संपन्न हुए काशी प्रसिद्ध नाटी इमली भरत मिलाप की तस्वीरें PM ने शेयर कर भावनात्मक सन्देश लिखा।

वाराणसीOct 26, 2023 / 11:07 am

SAIYED FAIZ

Prime Modi shared pictures of Bharat Milap in Varanasi

Varanasi Bharat Milap

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी का ऐतिहासिक भरत मिलाप नाटी इमली भरत मिलाप मैदान पर अपने पारंपरिक स्वरुप में संपन्न हुआ। इस भरत मिलाप को देखने के लिए साढ़े 3 लाख से अधिक लोग भरत मिलाप मैदान में मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने इस भव्य और दिव्य मिलाप को दिल्ली से देखा और फिर अपने एक्स (पहले ट्विट्टर) अकाउंट से चार तस्वीरें साझा कर भावनात्मक सन्देश लिखा। बता दें कि इस भरत मिलाप में काशी नरेश के साथ पूरी काशी सम्मिलित होती है। मान्यता है कि कुछ पल के लिए यहां भगवान श्रीराम स्वयं उपस्थित होते हैं।
गर्व की हो रही अनुभूति

प्रधानमंत्री ने चार तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि ‘काशी में लक्खा मेला के तहत होने वाला भरत मिलाप भारत की सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। पिछली करीब पांच सदियों से चली आ रही इस प्रस्तुति ने एक बार फिर प्रभु श्री राम के भक्तों को भावविभोर कर दिया। काशी के सांसद होने के नाते मुझे इस परंपरा को लेकर विशेष गर्व की अनुभूति हो रही है।’
https://twitter.com/narendramodi/status/1717180111575978387?ref_src=twsrc%5Etfw
चित्रकूट रामलीला समिति करवाती है भरत मिलाप

तुलसीदास के समकक्ष मेघा भगत द्वारा 480 साल पहले शुरू हुआ यह भरत मिलाप काशी ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। लाखों लोग यहां 14 वर्ष के वनवास के बाद चारों भाइयों का मिलान देखने के लिए आते हैं। ठीक 4 बजकर 40 मिनट पर अस्ताचलगामी सूर्य की किरणे भरतमिलाप के चबूतरे पर पड़ी तो राम और लक्ष्मण 14 वर्षों से इंतजार कर रहे भरत और शत्रुघ्न की तरफ दौड़ पड़े और उन्हें उठाकर गले से लगा लिया। जिसके बाद पूरा परिसर सियावर राम चंद्र की जय के नारों से गूंज उठा और इसी के बाद काशी नरेश की राजशाही सवारी मेला स्थल से प्रस्थान की।
https://youtu.be/a5616CU-TyM

Hindi News / Varanasi / नाटी इमली भरत मिलाप की तस्वीरें PM ने ट्विटर पर की शेयर, लिखा भावनात्मक सन्देश

ट्रेंडिंग वीडियो