IMAGE CREDIT: Patrika गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी जब वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे थे तो उनके हमशक्ल अभिनंद पाठक निवासी सहारनपुर ने बीजेपी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया था। अभिनंदन की वेशभूषा ऐसी रहती है कि वह एक झटके से देखने में पीएम नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल लगते हैं। कभी बीजेपी के समर्थक रहे अभिनंद को अब कांग्रेस पसंद आ गयी है। लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए अभिनंदन ने नामंाकन पत्र दाखिल किया है। अभिनंद ने ऐलान किया है वह पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बनारस से भी चुना लड़ेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम पद के लिए समर्थन करते हैं। देश की आम जनता के लिए अच्छे दिन लाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार चुनी थी लेकिन पांच साल में स्थिति नहीं बदली। लोगों को पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार से विश्वास उठ गया है। अभिनंदन पाठक ने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में ही नामांकन दाखिल करने वाराणसी जायेंगे। बताते चले कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी संसदीय सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रत्याशी बनाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी आकर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। पीएम मोदी के नामांकन की तैयारियों का जायजा खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लिया है। यूपी में अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस ने बीजेपी की राह कठिन की है ऐसे में पूर्वांचल की 26 सीटों पर अपनी ताकत दिखाने के लिए बीजेपी ने पीएम नरेन्द मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है इस दिन पीएम मोदी को हमशक्ल अभिनंद पाठक ने भी नामांकन करने का ऐलान किया है। यह भी पढ़े:-इन सीटों पर किसी भी दल का खेल बना व बिगाड़ सकते हैं राजभर वोटर
Hindi News / Varanasi / पीएम नरेन्द्र के खिलाफ चुनाव लड़ेगा उनका हमशक्ल, कहा इसलिए प्रधानमंत्री से नाराज हूं