बंद रहेंगे सिग्नल रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बेगमपुर और महाकाल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें अब दूसरे स्टेशनों से चलाई जाएगी। कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। सिग्नल बंद रहेंगी, इसलिए ट्रेनें काशन पर चलेंगी, इसके लिए 25 हैट बनाए जा रहे हैं, जिनपर एक हजार अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगाईं गयी है। ये रेलवे ट्रैक की निगरानी हर समय करेंगे।
एडीआरएम और स्टेशन निदेशक ने लिया तैयारियों का जायजा एनआई ब्लॉक से सम्बंधित तैयारियों का शुक्रवार को एडीआरएम वाराणसी लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित सहित परिचालन से जुड़े अधिकारियों ने देखा और परखा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार कैंट स्टेशन पर चार चरण में एनआई और बीएनआई का कार्य होना है, जिसका पहला चरण 1 सितम्बर से शुरू होगा।
यात्रियों को एसएमएस से मिलेगी जानकारी, ऐसे रिफंड होगा पैसा सीनियर डीसीएम उत्तर रेलवे रेखा शर्मा के अनुसार ट्रेन निरस्त होने की जानकार यात्रियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। ई-टिकर करने वाले यात्रियों का रिफंड उनके बैंक अकाउंट में चला जाएगा जबकि विंडो टिकर वाले यात्रियों को आरक्षण केंद्र पर जाकर अपना रिफायंड लेना होगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार ट्रेन संख्या 13553/56 आसनसोल वाराणसी मेमू एक्सप्रेस एक सितंबर से 16 अक्टूबर तक, ट्रेन संख्या 22417/18 महामना एक्सप्रेस सितंबर 12,14,16,19,21, 23, 26, 28, और अक्टूबर में 3,5,7,10,12,14 , ट्रेन संख्या 20903/4 केवडिया एक्सप्रेस सितंबर में 12,19,26 अक्टूबर में 3,10,12,15, ट्रेन संख्या 22687/88 मैसूर एक्सप्रेस सितंबर 12,14,19,21,26,28 और अक्टूबर में 3,5,10,12, ट्रेन संख्या 22323/24 कोलकाता-गाजीपुर सिटी सितंबर 7,14,21,28 और अक्टूबर में 5,12 अक्टूबर, बनारस-भटनी एक्सप्रेस, गाजीपुर-प्रयागराज संगम दोनों फेरों में एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक। पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर आनंद विहार, मालदा टाउन-आनंद विहार, अंबाला-बरौनी हरिहर नाथ, गोरखपुर-शालीमार, गोंदिया-बरौनी, ओखा-गुवाहाटी, गांधी धाम-कामख्या, सूरत-छपरा स्पेशल क्लोन, सूरत छपरा पार्सल 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। छपरा-लखनऊ 15 अक्टूबर तक निरस्त, टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग़ एक्सप्रेस सितंबर 18,20,25,27 और 2,4,9,11 को निरस्त रहेगी। सम्भलपुर-बनारस एक्सप्रेस 20,24,27 सितंबर और 1,4,8,11 निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें भी नहीं चलेंगी, जानिए तारीख 01, 4, 8, 11 अक्तूबर तक निरस्त, रांची- बनारस एक्सप्रेस 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 सितंबर और 2, 3, 5,6, 7,9,10,12,13,14 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर, 1 व 8 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। उदयपुर सिटी- पाटलिपुत्र हमसफ़र एक्सप्रेस 20, 27 सितंबर और 4, 11 अक्तूबर को निरस्त की गई है। हुबली-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 22, 29 सितंबर और 6, 13 अक्तूबर व बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर 20 से 15 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। तीन से छह अक्तूबर तक ट्रेन संख्या 05117 बनारस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस व बनारस – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस (बनारस-नई दिल्ली) व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक अक्तूबर से सात तक निरस्त रहेगी। बनारस-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस एक से छह अक्तूबर तक निरस्त है।