राजभर ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि “गाय हमारे लिए मां है और पूजनीय है। भले ही कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है,” तो गाय अगर माता है, तो सांड़ क्या है? सांड़ तो किसानों का धन दोगुना करते हैं, इस पर मोदी क्यों नहीं बोलते? सड़क पर 70 फीसदी एक्सीडेंट भी उनकी वजह से होते हैं, इस पर पीएम क्यों नहीं बोलते?
ये भी पढें- कांग्रेस नेता अजय राय ने भाजपा पर लगाया करखियांव के किसानों की जमीन हड़पने का आरोप विपक्ष के लोगों को किया नजरबंद ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभा के दौरान गुरुवार को वाराणसी में विपक्ष के नेताओं को नजरबंद किया गया था। ऐसा इसलिए कि कहीं कोई सभा में पहुंच कर, लोगों को सही-सही जानकारी न दे दे।
पीएम गुजरातियों को दे रहे बढावा
उन्होंने पीएम मोदी पर गुजरातियों को प्रश्रय देने, रोजगार मुहैया कराने का आरोप लगाया। कहा कि मोदी और गुजराती जब तक उत्तर प्रदेश में नहीं आए थे, तब तक यहां दूध 25 रुपए लीटर मिलता था जबकि अब दूध का भाव 60 रुपए लीटर हो गया है। अमूल की कमाई हो रही है। उसका फायदा और पैसा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा।
21 हजार की हेरोइन पकड़ी गई तो कुछ नहीं किया
राजभर ने सपा से जुड़े लोगों पर आयकर के छापे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि मोदी के पार्टनर के पास से 21 हजार करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई थी, तब ईडी और अन्य एजेंसियां कहां थीं? एफआईआर तक तो नहीं हुई। 44 जवान शहीद हुए, इसकी सीबीआई जांच नहीं हो सकती है।
योगी की बात तो दरोगा भी नहीं सुनता अयोध्या में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर उठ रहे सवालों पर सुभासपा नेता ने कहा कि जो दलित खुद प्रधानमंत्री आवास में रहता है, वह 21 बीघा जमीन कैसे खरीद सकता है। खुलासा होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। योगी किसी को बचाने की कोशिश न करें। मुख्यमंत्री योगी के इस मामले में जांच का आदेश देने पर उन्होंने कहा कि योगी का आदेश मानता कौन है। दरोगा भी उनकी बात नहीं सुनता है।
भाजपा की विदायी तय है
सुभासपा नेता ने कहा कि भाजपा को पता चल चुका है कि प्रदेश में अबकी सपा और सुभासपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है। ऐसे में वो हताश और निराश होकर छापे मरवा रही है। ऐसे ही कांग्रेस करती थी, तो जनता ने उसे विदा कर दिया। अब भाजपा भी वैसे ही कर रही है। लिहाजा उनकी भी विदाई तय है।