scriptबीजेपी के लिए तगड़ा झटका है ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा, महागठबंधन को लेकर किया यह ऐलान | Om Prakash rajbhar Resignation and effect on bjp in election 2019 | Patrika News
वाराणसी

बीजेपी के लिए तगड़ा झटका है ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा, महागठबंधन को लेकर किया यह ऐलान

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी से अलग होकर सुभासपा लड़ रही है चुनाव, सपा व बसपा गठबंधन को लेकर दिया यह बयान

वाराणसीMay 06, 2019 / 05:33 pm

Devesh Singh

Om Prakash rajbhar

Om Prakash rajbhar

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा किसी झटके से कम नहीं है। सुभासपा ने दावा किया है कि कैबिनेट मंत्री के साथ सुभासपा के नेताओं ने निगम पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के लिए सुभासपा का अलग होना किसी झटके से कम नहीं है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव व मायावती का महागठबंधन यूपी में जीत रहा है हम अब किसी भी गठबंधन के साथ नहीं जायेंगे।
यह भी पढ़े:-गुजरात का अधूरा सपना बनारस में पूरा करना चाहते हैं पीएम नरेन्द्र मोदी


ओमप्रकाश राजभर व बीजेपी की राह अब अलग हो गयी है। पूर्वांचल में राजभर वोटरों का सबसे बड़ा नेता अब बीजेपी से अलग हो गया है। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन के जीत का दावा करके नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ओमप्रकाश राजभर के पास सपा-बसपा गठबंधन के साथ राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की कांग्रेस से गठबंधन करने का मौका था लेकिन उन्होंने बीजेपी के इंतजार में किसी से गठबंधन नहीं किया। बीजेपी ने जब घोसी संसदीय सीट से अपने सिंबल पर ओमप्रकाश राजभर को चुनाव लड़ाने की पेशकश की थी तभी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी से किनारा किया था। इसके बाद महागठबंधन के साथ जाना चाहते थे लेकिन इतना देर हो चुका था कि इसकी संभावना भी नहीं बची थी।
यह भी पढ़े:-तेज बहदुर यादव का दावा हुआ सच, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नामांकन निरस्त होने का मामला
पूर्वांचल की इन सीटों पर है इतने राजभर वोटर
घोसी:-2.5 लाख, बलिया:-1.15 लाख, चंदौली:-1.50 लाख, सलेमपुर:-1.50 लाख, गाजीपुर:-1.75 लाख, देवरिया:-80 हजार, आजमगढ़:-1.50 लाख, लालगंज:-2 लाख, अम्बेडकर नगर:-2.50 लाख, मछलीशहर:-डेढ़ लाख, जौनपुर:-1.15 लाख, वाराणसी:-1.50 लाख, मिर्जापुर:-70 हजार व भदोही में 80 हजार
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव की तरह है एसटीएफ के पूर्व डिप्टी एसपी की कहानी, सेना की LMG पकडऩे पर छोडऩी पड़ी थी नौकरी, लड़े थे चुनाव
यूपी की 39 सीटों पर खड़े किये हैं प्रत्याशी, कहा बीजेपी मेरी फोटो लगा कर मांग रही वोट
ओमप्रकाश राजभर ने ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब पूर्वांचल की सीटों पर मतदान होना है। 12व 19 मई को अंतिम छठे व सातवें चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में ओमप्रकाश राजभर का इस समय अलग होना बीजेपी की परेशानी बढ़ा सकता है। इस्तीफा देने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि बीजेपी मेरी फोटो लगा कर वोट मांग रही है। ऐसे में राजभर वोटर बीजेपी से सावधन रहे। बताते चले कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी चुनाव 2017 से पहले सुभासपा से गठबंधन किया था इसके बाद यूपी चुनाव परिणाम आने के बाद ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था लेकिन यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से सुभासपा व बीजेपी के रिश्ते बिगड़ते गये थे, जो इस्तीफा देने के साथ खत्म भी हो गये।
यह भी पढ़े:-बाहुबली मुख्तार अंसारी की तरह अतीक अहमद भी नहीं कर पायेंगे अपना चुनाव प्रचार

Hindi News / Varanasi / बीजेपी के लिए तगड़ा झटका है ओमप्रकाश राजभर का इस्तीफा, महागठबंधन को लेकर किया यह ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो