यह भी पढ़े:-अमित शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, बीजेपी की जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
बीजेपी से सुभासपा को घोसी संसदीय सीट मिलने की संभावना है। सूत्रों की माने तो बीजेपी चाहती है कि इस सीट से सुभासपा के प्रत्याशी कमल के सिंबल पर चुनाव लड़े। सुभासपा इसके लिए तैयार नहीं है। सुभासपा के पास अब अधिक विकल्प नहीं बचा है। सपा व बसपा गठबंधन से भी सुभासपा को एक सीट नहीं मिलने की संभावना है जबकि कांग्रेस के साथ सुभासपा जाना नहीं चाहती है। ऐसे में सुभासपा के पास दो ही विकल्प बचे हैं। यह तो बीजेपी गठबंधन के साथ बिना सीट मिले रहे या फिर अकेले ही चुनाव मैदान में उतर जाये।
यह भी पढ़े:-पहली बार दो बाहुबली आ सकते हैं आमने-सामने, एक ने थामा कांग्रेस का दामन
घोसी:-2.5 लाख, बलिया:-1.15 लाख, चंदौली:-1.50 लाख, सलेमपुर:-1.50 लाख, गाजीपुर:-1.75 लाख, देवरिया:-80 हजार, आजमगढ़:-1.50 लाख, लालगंज:-2 लाख, अम्बेडकर नगर:-2.50 लाख, मछलीशहर:-डेढ़ लाख, जौनपुर:-1.15 लाख, वाराणसी:-1.50 लाख, मिर्जापुर:-70 हजार व भदोही में 80 हजार
यह भी पढ़े:भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर की बड़ी रणनीति का खुलासा, बीजेपी के साथ बसपा की बढ़ जायेगी परेशानी
ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि शशि प्रताप सिंह ने बताया कि बिना हमारे सहयोग के बीजेपी की राह आसान नहीं होगी। राजभर वोटर लगातार हम लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या करना है। अभी तक हम गठबंधन धर्म का पालन किये हुए हैं यदि बीजेपी हम लोगों को सीट नहीं देती है तो हम अपना निर्णय करने के लिए स्वतंत्र रहेंगे।
यह भी पढ़़े:-सेना के राजनीतिकरण पर बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बयान, कही यह बाते