वाराणसी. दीपावली के दिन हवाई सफर करने वालों के लिये बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर जाना अब और आसान होगा। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इन शहरों के लिये एक ही दिन में पांच सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसमें दे विमान गो एयर के और तीन स्पाइस जेट के हैं। सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है और नई विमान सेवाओं से पर्यटकों की आवाजाही में और इजाफा होगा। विंटर सीजन लागू हो जाने से कई विमानों के समय में भी बदलाव होगा।