scriptबनारस के पिंडरा तहसील में बना नया फायर स्टेशन | New fire station built in Pindra Tehsil of Banaras | Patrika News
वाराणसी

बनारस के पिंडरा तहसील में बना नया फायर स्टेशन

पिंडरा तहसील में जिले के पांचवां फायर स्टेशन स्थापित हो गया है। इस फायर स्टेशन से करखियाव इंडस्ट्रियल एरिया तथा किसानों के उत्पाद की सुरक्षा हो सकेगी। दरअसल अब तक ग्रमीण क्षेत्र में आगजनी होने पर शहर से दमकल भेजना होता रहा। ऐसे में अक्सर ट्रैफिक में फंसने के चलते दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंच पाती थी जिससे किसानो को काफी नुकसान होता था। किसानों के हित को देखते हुए ही इस फायर स्टेशन की स्थापना की गई है।
 

वाराणसीJun 21, 2022 / 05:30 pm

Ajay Chaturvedi

पिंडरा तहसील में बना जिले का पांचवां फायर स्टेशन

पिंडरा तहसील में बना जिले का पांचवां फायर स्टेशन

वाराणसी. किसानहित में जिले की पिंडरा तहसील में नया फायर स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। ये जिले का पांचवा फायर स्टेशन है। ये फायर स्टेशन 849.59 लाख की लागत से 4050 वर्ग मीटर में बना है। इसे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैश किया गया है।
फायर स्टेशन न होने से किसानों को होता था भारी नुकसान

बता दें कि शहर से दूर ग्रामीण इलाके में आगजनी की घटना होने पर अक्सर किसानों के उत्पाद जल कर राख हो जाते थे। इससे किसानों को काफी नुकसान होता था। वही अब तो करखियांव औधोगिक क्षेत्र भी तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में किसानों के साथ ही करखियांव औद्योगिक इकाइयों में लगने वाली आग को भी अब समय रहते बुझाया जा सकेगा।
तीन तल के फायर स्टेशन में होगी दो यूनिट

ये फायर स्टेशन तीन तल का है। इसमें फायर ब्रिगेड की दो यूनिट 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। फायर स्टेशन में 26 फायर कर्मी हमेशा तैनात रहेंगे। औधोगिक क्षेत्र होने के कारण स्टेशन पर फोम टेंडर की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही वाटर टेंडर ,वाटर मिस्क, बाइक मॉउंटेड फायर सिस्टम भी होगा। इस फायर स्टेशन परिसर में एक लाख लीटर का अंडर वाटर टैंक भी बनाया गया है।
ग्रामीणों उत्पादों की रक्षा को स्थापित किया गया फायर स्टेशन

जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह का कहना है कि पिंडरा तहसील क्षेत्र तथा आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों तथा करखियाव इंडस्ट्रियल एरिया को ध्यान में रखते हुए ही इस फायर स्टेशन की स्थापना की गई है। अब आगजनी की घटना होने पर समय रहते दमकल को मौके पर पहुंचा कर आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकेगा।
राजातालाब में भी प्रस्तावित है फायर स्टेशन
बता दें कि शासन की मंशा है कि जिले की हर तहसील में एक फायर स्टेशन हो। इसी सोच के तहत पिंडरा का फायर स्टेश तैयार हो गया है अब राजातालाब तहसील में भी जल्द ही एक और फायर स्टेशन बनाया जाएगा, ताकि किसानों की फसलों को आग से बचाया जा सके।

Hindi News / Varanasi / बनारस के पिंडरा तहसील में बना नया फायर स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो