प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं ऋषि द्विवेदी ने बताया कि माता केा प्रसन्न करने के लिए गुड़हल की माला, चमेली का फूल के साथ सफेद पेड़ा या बर्फी के साथ नारियल चढ़ाया जाता है। माता के मस्तक पर चन्द्रमा विराजमान है और माता की आवाज घंटे की तरह है। इसका अभिप्राय है कि माता अपने भक्तों को निर्भय होने का वरदान देती है। अध्ययन करने वाले छात्र मन से मां की अराधना कर नवरात्र के तीसरे दिन दर्शन करते हैं तो उन्हें विनम्रता व ज्ञान की प्राप्ती होती है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नौ देवी में मां चन्द्रघंटा ऐसी देवी है जो निर्भयता के साथ विनम्रता प्रदान करती है। इनकी उपासना करने से मणिपुत्रक जागृत होता है। माता के दस हाथ है और वह सिंह पर सवार है। माता हमेशा अपने भक्तों के शत्रुओं का नाश करती है इनकी अराधना करने से जीवन में आने वाली सभी बाधा दूर हो जाती है भक्त के जीवन सुखमय हो जाता है।