उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यहां नामांकन भरने यहां आया था, लेकिन काशी की जनता ने खुद ही मेरे लिए चुनाव लड़ा और हर कोई नरेंद्र मोदी बन गया था। योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में दिवाली मनाने से किसने रोका था, हमारी सरकार ने दिवाली को भी भव्य बनाया। इस बार कुंभ की पहचान ही बदल गई।
कहा कि मतदान के दिन आया होता
PM मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा था कि आप निश्चिंत रहिए और जीत के बाद ही आइए, इसलिए मैं 19 को मतदान के दिन यहां नहीं आया। मुझे लगा कार्यकर्ताओं ने आदेश दिया है शायद एंट्री नहीं मिले इसलिए इस बाबा की जगह मै केदारनाथ बाबा के पास चला गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि काशी की जनता भाग्यशाली है। क्योंकि मोदी आपके सांसद हैं। उनका लक्ष्य काशी का विकास है। योगी ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है
PM मोदी का पूरा कार्यक्रमप्रधानमंत्री मोदी सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 9:50 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9:55 बजे हेलिकॉप्टर के जरिए 10:15 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे. 10:20 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से रवाना होकर सड़क मार्ग के जरिए वह 10.35 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. 11.05 बजे तक वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 11:55 बजे पीएम मोदी टीएफसी हेलीपैड से दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे, जहां 12 बजे से लेकर 1 बजे तक वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 1.40 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान दस आईपीएस अधिकारी संभालेंगे। इनके साथ अन्य अफसर भी रहेंगे। 24 एडिशनल एसपी, 40 डेप्युटी एसपी, 18 थानेदार, 200 दरोगा, 1800 कॉन्स्टेबल, 20 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी तैनात की गई है।
प्रधानमंत्री दर्शन-पूजन के बाद पुलिस लाइन आकर हेलिकॉप्टर से बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचेंगे। यहां मतदाताओं और बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। उनकी मेहनत और लगन के प्रति आभार जताएंगे। समारोह में राष्ट्रीय, प्रदेश, काशी क्षेत्र, महानगर व जिला कमिटी के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के समागम में प्रधानमंत्री का शाही स्वागत और अभिनंदन की तैयारी है। इस दौरान बूथ प्रमुखों से उनका सीधा संवाद होगा। करीब तीन घंटे काशी प्रवास के बाद मोदी दिल्ली लौट जाएंगे।