scriptबीजेपी का संजय निरुपम पर पलटवार, कहा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को आ रही औरंगजेब की याद | Nalin kohli said bjp will got full majority in lok sabha election 2019 | Patrika News
वाराणसी

बीजेपी का संजय निरुपम पर पलटवार, कहा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को आ रही औरंगजेब की याद

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत, महागठबंधन के पड़ चुकी है फूट

वाराणसीMay 08, 2019 / 03:00 pm

Devesh Singh

Nalin kohli

Nalin kohli

वाराणसी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम के पीएम नरेन्द्र मोदी की तुलना औरंगजेब से करने वाले बयान पर पलटवार किया है। बनारस में नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस बनारस में आकर काशी विश्वनाथ को याद करने की जगह औरंगजेब को याद कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे बयान देती हैं।
यह भी पढ़े:-कांग्रेस नेता संजय निरूपम का पीएम पर विवादित बयान, कहा आधुनिक औरंगजेब हैं मोदी
नलिन कोहली ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में भगवान भोलेनेनाथ व काशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण के लिए कुछ नहीं किया। अब मोदी जी ने काम किया है तो कांग्रेस सरकार आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर रामसेतु प्रकरण पर प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाये थे। राम सेतु की बर्बादी के लिए लग गये थे। कांग्रेस के युवा नेता जो राहुल जी के साथ चित्रों में दिखते हैं उन्होंने केरल में बछड़े को सड़क पर काटा था। कांग्रेस की कैसे अद्भृत सोच है। सरकार वल्लभ पटेल को याद करते नहीं, जिन्होंने सोमनाथ का मंदिर बनाये। वह रहते तो काशी विश्वनाथ मंदिर का भी निर्माण करा देते। कांग्रेस के लोग राजनीति के लिए विवादित बयान देते हैं , 23 मई को काशी व देश की जनता कांग्रेस को अपना जवाब दे देगी। प्रियंका गांधी के दुर्योधन वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कुछ तो कहना होगा। राहुल गांधी अमेठी से भाग कर वायनाड चले गये। अमेठी में 30 साल विकास नहीं हुआ। अमेठी की जनता मोदी जी के आने के बाद विकास क्या होता है पता चला। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही मोदी को लेकर क्या-क्या बयान नहीं दिया। लगातार अपशब्द कहे। कांग्रेस नेताओं के राफेल घोटाले में पीएम मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर कहा कि पहले जनता के बीच में जाये। इसके बाद कोई बयान दे। नलिन कोहली ने कहा कि जिस समय संजय निरुपम बयान दे रहे थे उस समय राहुल गांधी का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जा रहा था, जिसमे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए चौकीदार चोर वाले बयान पर माफी मांगी है। । पांच चरण के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी को बहुमत के प्रश्र पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कह रहे हैं कि बीेजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि सीएम होकर भी संवैधानिक गरिमा क्या होती है उसको त्यागना चाहती है तो हम क्या कहे। जय श्रीराम के नारे उन्हें अपशब्द लगता है। नलिन कोहली ने कहा कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को आपत्तिजनक बयान दिया है। पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति से जनता त्रस्त आ चुकी है। अखिलेश यादव के चिलम वाले बयान पर कह कि यूपी में योगी व देश में मोदी सरकार काम रही है अखिलेश यादव उस पर कोई आरोप नहीं लगा पा रहे हैं इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं। गंठबंधन में फूट होने लगी है।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव की कहानी में आया नया मोड, कोर्ट में सरेंडर के लिए दिया प्रार्थना पत्र

Hindi News / Varanasi / बीजेपी का संजय निरुपम पर पलटवार, कहा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को आ रही औरंगजेब की याद

ट्रेंडिंग वीडियो