scriptMukhtar Ansari : सिपाही हत्याकांड और गैंगेस्टर एक्ट में पेश हुआ मुख्तार | Mukhtar appeared in the constable murder case and the gangster act | Patrika News
वाराणसी

Mukhtar Ansari : सिपाही हत्याकांड और गैंगेस्टर एक्ट में पेश हुआ मुख्तार

Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी पर जल्द है कई केसों में फैसले आने की उम्मीद है। 5 जून को वाराणसी की एमपी/एमएलए कोर्ट में अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आ सकता है।

वाराणसीJun 04, 2023 / 08:30 am

SAIYED FAIZ

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari : अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना की मौत के गवाह रामसिंह मौर्या और उसके गनर सिपाही सतीश की हत्या मामले में मुख्तार अंसारी की मऊ एमपी/एमएलए कोर्ट में वीसी के जरिए पेशी हुई। इस हत्या के मामले में वादी मुकदमा अशोक सिंह ने एक अर्जी हाईकोर्ट में दी है जिसपर हाईकोर्ट ने सभी कार्यवाही पर रोक लगा दिया है। ऐसे में विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट दिनेश कुमार चौरसिया ने दोनों मामलों में 24 जून की अगली तिथि बिना वाद को सुने तय किया है।
पूरी हो चुकी है दोनों पक्षों की गवाही

रामसिंह मौर्या और सिपाही हत्याकांड में दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो चुकी है। पत्रावली पर बहस होना बाकी है। पिछली तारीख पर मुख्तार अंसारी द्वारा कोर्ट में अर्जी देकर गवाह सिपाही राजेंद्र यादव, संतोष सिंह व राजेंद्र प्रसाद को सफाई साक्ष्य के लिए तालाब किए जाने की मांग की है।
वादी मुकदमा ने हाईकोर्ट में दी है अर्जी

वादी मुकदमा ने इसी बीच हाईकोर्ट में एक अर्जी दी है, जिसे सुनते हुए कोर्ट ने सभी कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इसपर विशेष न्यायाधीश ने इस मामले में अगली तिथि 24 जून तय की है।
गैंगेस्टर एक्ट में भी नहीं हुई सुनवाई

सरायलखंसी थाने पर दर्ज विधायक निधि के गबन मामले में गैंगेस्टर एक्ट के केस में कोर्ट ने अगली तारीख 24 जून दी है। यहाँ विधायक निधि से विद्यालय के लिए 25 लाख का अनुदान दिया गया था पर उस पते पर जब उसकी तलाश की गई तो वह स्कूल मिला ही नहीं।

Hindi News / Varanasi / Mukhtar Ansari : सिपाही हत्याकांड और गैंगेस्टर एक्ट में पेश हुआ मुख्तार

ट्रेंडिंग वीडियो