script#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर में धारा 370 के प्रश्र पर जवाब देने से बचते नजर आये कृषि मंत्री | Minister Surya Kumar Shahi statement about Jamu kashmir act 370 issue | Patrika News
वाराणसी

#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर में धारा 370 के प्रश्र पर जवाब देने से बचते नजर आये कृषि मंत्री

कहा देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में प्रदेश का हिस्सा 21 प्रतिशत, राज्य सरकार की मेहनत से उत्पादन व उत्पादकता देनों ही अधिक हुआ

वाराणसीAug 05, 2019 / 06:29 pm

Devesh Singh

Minister Surya Kumar Shahi

Minister Surya Kumar Shahi

वाराणसी. केन्द्र सरकार के जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर देश भर में जश्र का माहौल है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस आये कृषि मंत्री सूर्य कुमार शाही इस मसले पर जवाब देने से बचते दिखे। मीडिया ने जब धारा370 हटाने पर प्रतिक्रिय चाही तो वह कुछ बोलने से बचते रहे। कहा केन्द्र सरकार को जो सही लगता है वह निर्णय करती है। राज्यों को अलर्ट जारी करने के प्रश्र पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने पर छात्रो ने बजाये नगाड़े, कहा केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री सूर्य कुमार शाही ने कहा कि वाराणसी मंडल के कृषि विभाग की समीक्षा की गयी है। प्रदेश में तेजी से खाद्यान्न का उत्पादन हो रहा है। इस बार 604 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन किया गया है। प्रदेश में जितना खाद्यान्न का उत्पादन होता है उसमे यूपी का प्रतिशत 21 हो गया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने इतने कम समय में प्रयास करके उत्पादन व उत्पादकता दोनों को ही बढ़ाया है। किसानों को समय पर बीज, खाद व पानी उपलब्ध कराया ज रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को अत्याधुनिक तकनीक से जोडऩे के लिए बस्ती व कन्नौज में कृषि एक्सीलेंटर सेंटर की शुरूआत हो चुकी है। जबकि कानपुर व नैनी में यह सेंटर जल्द शुरू हो जायेंगे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इन सेंटर से जल्द काम शुरू कराने की योजना है।
यह भी पढ़े:-#patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होते ही बजाया ढोल, मुस्लिम महिला ने कहा अब पूरे कश्मीर में लहरायेंगे तिरंगा
1.57 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है सम्मान निधि
कृषि मंत्री सूर्य कुमार शाही ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 1.10 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी गयी थी जब अब बढ़ कर 1.57 करोड़ किसानों तक पहुंच गयी है। 80 से 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि उपकरण किसानों को दिये जा रहे हैं। वाराणसी मंडल के लिए 439 सोलर पंप दिये गये हैं। 100 किसानों के यहां पर पंप काम करने लगे हैं, जबकि अन्य किसानों का ड्राप्ट आ चुका है उन्हें भी जल्द सोलर पंप मिल जायेंगे। इसके बाद भी और किसान ड्राप्ट जमा कराते हैं तो उन्हें भी सोलर पंपर उपलब्ध कराया जायेगा।
यह भी पढ़े:-सावन में उमड़ी कांवरियों की भीड़, डीएम व एसएसपी ने ऐसे सुरक्षा व्यवस्था का लिया ऐसा जायजा

Hindi News / Varanasi / #patrikaUPnews-जम्मू कश्मीर में धारा 370 के प्रश्र पर जवाब देने से बचते नजर आये कृषि मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो