scriptमेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान करना सौभाग्य की बात:-स्मृति ईरानी | Minister Smriti Irani worship on Kashi Vishwanath temple | Patrika News
वाराणसी

मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान करना सौभाग्य की बात:-स्मृति ईरानी

पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार आयी बनारस, काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर किया दर्शन

वाराणसीJun 29, 2019 / 08:03 pm

Devesh Singh

Minister Smriti Irani

Minister Smriti Irani

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास तथा वस्त्र मंत्री बनने के बाद स्मृति ईरानी ने शनिवार को पहली बार बनारस का दौरा किया। केन्द्रीय मंत्री ने आईआईटी जेईई व एम्स में चयनित छात्रों का सम्मान किया। इसके बाद लोहता जाकर सेवा भारती के कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया से बातचीत में मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि काशी आकर प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करने का सौभाग्य मिला है।
यह भी पढ़े:-इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की भगवा जर्सी को लेकर डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने दिया बयान
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि सेवा भारती के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है, जिससे पता चला कि किस तरह से निर्धन बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई में सहयोग करने का काम सेवा भारती करती है। मीडिया ने जब कांग्रेस में लगातार हो रहे इस्तीफो का प्रश्र किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। मंत्री स्मृति ईरानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर दर्शन भी किया है।
यह भी पढ़े:-सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कसम खा रहा हूं अब सस्पेंड करुंगा
स्मृति ईरानी ने किया सेवा भारती की नि:शुल्क फाउंडेशन कोचिंग का उद्घाटन
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सेवा भारती समिति काशी प्रांत द्वारा शुरू की गयी नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग फाउंडेशन कोचिंग का भी उद्घाटन किया है। सेवा भारती की इस कोचिंग में कक्षा नौ व दस के छात्र व छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी। सबसे बड़ी बात है कि कोचिंग के लिए छात्र व छात्राओं को किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में नि:शुल्क कोचिंग के माध्यम से सेवा भारती प्रतिभा को निखारने में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया ओमप्रकाश राजभर को अब तक का सबसे बड़ा झटका

Hindi News / Varanasi / मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान करना सौभाग्य की बात:-स्मृति ईरानी

ट्रेंडिंग वीडियो