यह भी पढ़े:-कैंट पुलिस ने किया 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार
राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी जब निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे तो वहां पर ताला बंद था ताला खुलवा कर देखा तो सच्चाई सामने आ गयी। वहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा था इस पर उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। स्टेडियम का जिम बंद होने पर भी राज्यमंत्री ने नाराजगी जतायी है और क्षेत्रीय क्रीड अधिकारी को कहा कि जिम में नये आये सामानों को स्टरलाइजेशन करा कर जिम को जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाये। निरीक्षण के दौरान ही राज्यमंत्री को स्टेडियम में धुआं दिखा। जानकारी लेने पर पता चला कि वहां पर कूड़ा चलाया जा रहा है इस पर भी राज्यमंत्री ने नाराजगी जतायी है। राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी फोन कर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेश कुमार को धनेसरा तालाब व कबरिया कुंड के विकास कार्य को जल्द पूरा कराने व अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में इस खास संयोग में की पूजा, यह होता है लाभ