scriptदी कानूनी जानकारी | The legal information | Patrika News
जयपुर

दी कानूनी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से शनिवार को
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन स्थानीय टैगोर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में
किया गया।

जयपुरNov 22, 2015 / 06:25 pm

jainarayan purohit

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन स्थानीय टैगोर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को विधिक सम्बंधी जानकारी दी गई। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र मोदी ने बाल-विवाह अधिनियम व नकल निषेध अधिनियम, बार संघ अध्यक्ष कृष्ण जालप ने मोटर वाहन अधिनियम, पैनल अधिवक्ता राधेश्याम जोशी ने भारतीय संविधान, अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा कानून व धुम्रपान निषेध अधिनियम, अजब सिंह खीचड़ ने भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रधानाध्यापक जौगेन्द्र कौशिक ने विद्यार्थियों को शिविर में दी गई उपयोगी जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान विद्यार्थियों से किया।

Hindi News / Jaipur / दी कानूनी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो