scriptकोहरे व बादल के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर नहीं उतर पाये विमान, किये गये डायवर्ट | Many plane not land airport due to fog and cloud in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

कोहरे व बादल के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर नहीं उतर पाये विमान, किये गये डायवर्ट

सुबह से ही मौसम हो गया था खराब, बारिश होने से भी बड़ी समस्या

वाराणसीJan 08, 2020 / 02:20 pm

Devesh Singh

Flight

Flight

वाराणसी. मौसम की मार विमान सेवा पर भी पड़ी है। बुधवार को कोहरे व बादल के चलते कई विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाये और उन्हें डायवर्ट करना पड़ा। इससे यात्रियों को बहुत दिक्कत हुई। कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम हो गयी थी कि आसमान में ही विमानों को कई चक्कर लगाना पड़ा और फिर से दूसरी जगह पर लैंडिंग करानी पड़ी-
यह भी पढ़े:-Weather Alert-मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित, शुरू हुई बारिश
बनारस में सुबह घना कोहरा था और फिर आसमान में बादल छाने के पास बारिश भी हुई। दूसरी जगहों से विमान जब एयरपोर्ट के आसमान पर पहुंचा तो कोहरे के कारण रनवे दिखायी नहीं दे रहा था जिसके चलते विमान का एयरपोर्ट पर उतरना संभव नहीं था। कई चक्कर लगाने के बाद विमान को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा। बैंकाक से आये इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई98, कोलकाता से वाराणसी आये विमान 6ई713, नई दिल्ली से वाराणसी आये 6ई 906 कई बार चक्कर लगाने के बाद भी एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाये। जो विमान नहीं उतर पाये हैं उसमे से कुछ को कोलकाता व कुछ के रांची डायवर्ट करना पड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने से समस्या हुई है। आसमान साफ होते ही स्थिति सामान्य हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-डीआईजी सुरक्षा ने जांची काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था

Hindi News / Varanasi / कोहरे व बादल के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर नहीं उतर पाये विमान, किये गये डायवर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो