सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद से एसआईटी ने एलटी ग्रेड प्रश्र पत्र लीक प्रकरण की जांच तेज कर दी है। कोलकाता की खुफिया विभाग ने वर्ष 2018 के एलटी ग्रेड परीक्षा के प्रश्र पत्र लीक होने की जानकारी एसटीफ को दी थी। इसके बाद एसटीएफ ने 27 मई को चोलापुर से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक को गिरफ्तार किया था उससे पूछताछ के आधार पर क्राइम ब्रांच ने परीक्षा नियंत्रत अंजू लता कटियार को जेल भेजा था। इसके बाद से अभ्यर्थियों को कलमबंद बयान भी दर्ज कराया जा रहा है, जिससे केस को मजबूती मिल सके।
यह भी पढ़े:-बीएचयू अस्पताल में मरीज परिजन की सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल 50 लोगों ने खरीदा था पेपर, 29 ने दी थी परीक्षा
पेपर लीक प्रकरण में जांच आगे बढऩे के साथ कई चीजों का खुलासा हुआ था। कुल 50 अभ्यर्थियों ने प्रश्र पत्र खरीदा था और 29 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस केस में मुख्य गवाह अशोक देव चौधरी है। विवेचक ने अभी तक पांच अभ्यर्थियों का बयान दर्ज कराया है। सात लोगों से पूछताछ हो चुकी है जबकि 22 लोगों को नोटिस भेजा गया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इतनी कटी बिजली कि जांच के लिए भेजनी पड़ी टीम