scriptLok Sabha Elections 2024: बनारस में मोदी से लड़ेंगे पवन खेड़ा, अमेठी में स्मृति ईरानी से पंजा लड़ाएंगी सुप्रिया श्रीनेत | Lok Sabha Elections 2024 Pawan Kheda will contest from Varanasi and Supriya Shrinet from Amethi | Patrika News
वाराणसी

Lok Sabha Elections 2024: बनारस में मोदी से लड़ेंगे पवन खेड़ा, अमेठी में स्मृति ईरानी से पंजा लड़ाएंगी सुप्रिया श्रीनेत

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा दांव चल दिया है। वाराणसी से पीएम मोदी के सामने पवन खेड़ा मैदान में होंगे। वहीं, अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने सुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ेंगी।

वाराणसीMar 17, 2024 / 08:30 pm

Anand Shukla

Pawan Kheda will contest elections against PM Modi

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार- प्रसार में जुट गए हैं। इतना ही नहीं पार्टियां बची हुई लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही हैं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 51 सीट और सपा ने अभी तक 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि कांग्रेस ने वाराणसी और अमेठी को लेकर बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा दांव चला है।
कांग्रेस वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस पवन खेड़ा (Pawan Khera) को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है। वहीं, अमेठी के बारे में अभी तक कहा जा रहा था कि राहुल गांधी वायनाड और अमेठी दोनों जगह से चुनाव लडे़ंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि अमेठी से सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस चुनावी मैदान उतारने जा रही है। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इन दोनों सीटों से पवन खेडा और सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

Hindi News / Varanasi / Lok Sabha Elections 2024: बनारस में मोदी से लड़ेंगे पवन खेड़ा, अमेठी में स्मृति ईरानी से पंजा लड़ाएंगी सुप्रिया श्रीनेत

ट्रेंडिंग वीडियो