scriptअगर आपको ऐसी हालत में दिखे छिपकली, तो किसी से न कहें, बन जाएंगें करोड़पति | Lizard in this Condition seen give money News In Hindi | Patrika News
वाराणसी

अगर आपको ऐसी हालत में दिखे छिपकली, तो किसी से न कहें, बन जाएंगें करोड़पति

इसे देखकर किसी को न बताए, इसके अंदर क्या छिपा है कई चमत्कार

वाराणसीJun 18, 2018 / 08:40 am

sarveshwari Mishra

Lizard

छिपकली

वाराणसी. धरती पर अनेक प्रकार के जीव-जन्तु रहते हैं। हम सभी जीव-जन्तुओं को नहीं जानते लेकिन इनमें से कुछ के बारे में तो हम लोग जानते ही है आज हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप लोग अपने घर में हमेशा देखते हैं। हम बात कर रहे हैं हर रोज घर में घुमने वाले जीव छिपकली के बारे में। लेकिन इसके अंदर क्या छिपा है ये आप नहीं जानते होंगे। तो आइये बताते हैं इसके अंदर क्या छिपा है।
1.यही आप कोई नया घर ले रहे है और उस घर को देखने के लिए जाये यदि इस घर में आपको मरी हुयी छिपकली दिख जाये तो भूल कर भी इस घर को न ले क्योकि इस घर में नकारात्मक शक्ति होती है जो आपको कभी तरक्की नहीं करने देगी। साथ ही अगर आप कही से आ रहे है या किसी के घर गए हुए है और आपको घर में प्रवेश करते ही जिन्दा छिपकली दिखे तो किसी को नहीं बताइए। समझ जाइये की आज आपको बहुत लाभ होने वाला है और कोई नया काम शुरू कर सकते है आपको उधार दिया पैसा मिल सकता है।

2.छिपकली के बारे में एक और भी बात कही गयी है कि यदि आपके सिर पर छिपकली गिर जाती है तो आपको दुखी होने की नहीं बल्कि खुश होना चाहिए क्योकि ऐसा होना बहुत ही शुभ माना जाता है इसे राज योग भी कहते है ऐसा जिसके साथ भी होता है उसे जल्द ही धन लाभ होगा और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और आप बहुत जल्द करोड़पति बन सकते हैं।

Hindi News / Varanasi / अगर आपको ऐसी हालत में दिखे छिपकली, तो किसी से न कहें, बन जाएंगें करोड़पति

ट्रेंडिंग वीडियो