वाराणसी. बीजेपी के सहयोगी दल को तगड़ा झटका देने के लिए एक साथ मंच शिवपाल यादव, प्रियंगा गांधी वाड्रा व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंच साझा कर सकते हैं। यूपी की 80 सीटों पर दम दिखाने के लिए कांग्रेस ने खास तैयारी की है। कांग्रेस व शिवपाल यादव में वार्ता भी हो रही है यदि सीटों की संख्या पर सहमति बन जाती है तो शिवपाल यादव के साथ गठबंधन हो जाता है तो अखिलेश यादव व मायावती को नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह भी पढ़े:-यूपी के बाहुबली से डरे बिहार के न्यायाधीश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लगायी गुहार, कहा मेरी जान को खतरा है
बीजेपी के साथ नहीं जायेगा अपना दल कृष्णा पटेल गुट अनुप्रिया पटेल व बीजेपी के बीच चल रही अनबन की खबरे आने के बाद कृष्णा पटेल व बीजेपी में गठबंधन होने की बात सामने आयी थी। इस बात की जानकारी होते ही कृष्णा पटेल गुट में नाराजगी होने लगी। इसके बाद बीजेपी से गठबंधन होने की चर्चाओं पर विराम लग गया। सूत्रों की माने तो अनुप्रिया पटेल व बीजेपी का गठबंध जारी रहेगा। ऐसे में कृष्णा गुट इस गठबंधन में नहीं जायेगा। अखिलेश यादव व मायावती के गठबंधन में कृष्णा गुट के जाने पर अधिक सीट नहीं मिलने वाली है इसके चलते संभावना जतायी जा रही है कि अब कृष्णा पटेल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है। यह भी पढ़े:-बीजेपी को मिली बड़ी राहत, पिछड़ों को लामबंद करने के लिए सक्रिय हुआ बाहुबली, सपा व बसपा को लगेगा झटका
Hindi News / Varanasi / बीजेपी को झटका देने के लिए इस पार्टी के साथ मंच साझा कर सकते हैं शिवपाल, प्रियंका गांधी व हार्दिक पटेल