यह भी पढ़े:-मक्का लादने के नाम पर बुक करायी थी पिकअप, निर्मम ढंग से की थी चालक की हत्या
सबसे बड़ा सवाल है कि दो हजार के नोट कहां गायब हो रहे हैं। इसकी पड़ताल की गयी तो सच सामने आया। दो हजार के नोटों को लोगों ने डंप करना शुरू किया है जिसके चलते यह नोट बाजार में कम दिखायी पड़ रहे हैं। भारती रिजर्व बैंक (आरबीआइ) से दो हजार का नोट मिलना लगभग बंद हो चुका है। लोग अपने पास दो हजार का नोट जमा कर रहे हैं और आरबीआइ से नोट आना कम हो गया है इसके चलते दो हजार के नोट बैंक में नहीं है, ऐसे में इन नोटों की जबरदस्त कमी हो गयी है। बनारस के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम मिथलेश कुमार का कहना है कि साल भर से आरबीआइ से दो हजार के नोट आना बहुत कम हो गया है। लोगों ने भी इन नोटों का डंप कर दिया है इसके चलते मार्केट में दो हजार के नोट बहुत कम दिखायी दे रहे हैं। दो हजार के नोट की जगह अब पांच सौ के नोट अधिक आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:-जानिए कपड़े उतारकर पटरियों के बीच लेटे इस शख्स का क्या हुआ होगा