scriptBUDGET 2020 से किसान ने जतायी खुशी, कहा अब बढ़ेगी हमारी आय | Kisan Jitendra said over income increase after Budget 2020 | Patrika News
वाराणसी

BUDGET 2020 से किसान ने जतायी खुशी, कहा अब बढ़ेगी हमारी आय

पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की सराहना की, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीFeb 01, 2020 / 03:37 pm

Devesh Singh

Kisan Jitendra

Kisan Jitendra

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने आम बजट 2020 में किसानों को कई सौगात दी है। पीएम के संसदीय क्षेत्र के जंसा बाजार जितेन्द्र नारायण सिंह ने बजट पर बेहद खुशी जतायी है कहा कि अब किसानों की आय बढ़ेगी। कृषि उड़ान व कृषि रेल से बहुत फायदा होगा।
यह भी पढ़े:-BUDGET 2020-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के व्यापारी नेता ने बजट को लेकर दी ऐसी प्रतिक्रिया
जितेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि दोनों ही सुविधा से किसानों को अपनी उपज को राष्ट्रीय व इंटरनेशनल बाजार में भेजने में राहत मिलेगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राजातालाब में पेरिशेबल कार्गों सेंटर बनाया गया हैं, जहां से हरी मिर्च व कुछ सब्जी यूएई में भेजी गयी थी इससे किसानों को बहुत लाभ हुआ था। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में जो कहा है उसे जल्द से जल्द जमीन पर उतारे। इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और सही दाम पर अपने उत्पाद को बाजार में भेज सकेेंगे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बजट से बहुत खुश हूं। हमारे उत्पाद अब आसानी से मुंबई तक के बाजार तक समय से पहुंचेंगे। इससे आमदनी में वद्धि होगी।
यह भी पढ़े:-Budget 2020- पूर्वांचल के पर्यटन को मिली नयी उड़ान-राहुल मेहता

Hindi News / Varanasi / BUDGET 2020 से किसान ने जतायी खुशी, कहा अब बढ़ेगी हमारी आय

ट्रेंडिंग वीडियो