जितेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि दोनों ही सुविधा से किसानों को अपनी उपज को राष्ट्रीय व इंटरनेशनल बाजार में भेजने में राहत मिलेगी। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि राजातालाब में पेरिशेबल कार्गों सेंटर बनाया गया हैं, जहां से हरी मिर्च व कुछ सब्जी यूएई में भेजी गयी थी इससे किसानों को बहुत लाभ हुआ था। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में जो कहा है उसे जल्द से जल्द जमीन पर उतारे। इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और सही दाम पर अपने उत्पाद को बाजार में भेज सकेेंगे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बजट से बहुत खुश हूं। हमारे उत्पाद अब आसानी से मुंबई तक के बाजार तक समय से पहुंचेंगे। इससे आमदनी में वद्धि होगी।
यह भी पढ़े:-Budget 2020- पूर्वांचल के पर्यटन को मिली नयी उड़ान-राहुल मेहता