scriptमंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना की गयी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस | Kashi Vishwanath Express train run from Manduadih Railway Station | Patrika News
वाराणसी

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना की गयी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

44 साल बाद दूसरे स्टेशन स्टेशन से चलना शुरू हुई ट्रेन, नये साल में पांच ट्रेन को किया गया है शिफ्ट

वाराणसीJan 02, 2020 / 05:24 pm

Devesh Singh

Kashi Vishwanath Express

Kashi Vishwanath Express

वाराणसी. बनारस से चल कर दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (KV) गुरुवार को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से चलायी गयी। मंडुवाडीह कैरेज के वरिष्ठ तकनीशियन जमुना यादव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्लेटफार्म नम्बर आठ से दोपहर 1.30 बजे फूल-माला से सजी ट्रेन को रवाना किया गया है। रवानगी से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार ने ट्रेन के सामान्य, शयनयान, वातानुकूलित एंव पेंट्रीकार कोचों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े:-44 साल बाद दूसरे स्टेशन से चलेगी यह ट्रेन, 45 रुपया महंगी हुई वंदेभारत की यात्रा

रेलवे के अधिकारियो के अनुसार मंडुवाडीह स्टेशन से अब यह ट्रेन चलेगी। यात्रियों में नये स्टेशन से ट्रेन चलने को लेकर बहुत उत्साह था। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कैंट रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक ट्रेन का लोड था बाद में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को भव्य रुप दिया गया। इसके बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेन को कैंट से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया गया था इसी क्रम में पांच और ट्रेन को अब मंडुवाडीह से चलाया जायेगा। इसमे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी शामिल थी। गुरुवार की शाम 4.30 बजे यही से बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी रवाना की गयी। तीन जनवरी को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से रत्नागिरी एक्सप्रेस रात 8.20 बजे, चार जनवरी को वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे और पांच जनवरी को सुबह 4.50 बजे से वाराणसी-उघना एक्सप्रेस चलायी जायेगी। कैंट स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने ताया कि आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से मंडुवाडीह स्टेशन से ट्रेन जाने की जानकारी भेज दी गयी थी।
यह भी पढ़े:-दिन में खिली तेज धूप के बाद आसमान में छाने लगे बादल, बारिश होन की संभावना

बेहद भव्य स्टेशन बन चुका है मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहले ही बहुत भव्य बन चुका है। शिवगंगा जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी इसी स्टेशन से चल रही है। प्रदेश में टॉप स्टेशन में शामिल हो चुके मंडुवाडीह में ट्रेन को शिफ्ट करने का रेलवे को फायदा होगा। कैंट रेलवे स्टेशन से लोड कम होगा और मंडुवाडीह स्टेशन का अधिक से अधिक उपयोग करना संभव होगा।
यह भी पढ़े:-पंचतत्व में विलीन हुए सांसद व अभिनेता रवि किशन के पिता, कहा मैंने अपना भगवान खो दिया

Hindi News / Varanasi / मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना की गयी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो