रेलवे के अधिकारियो के अनुसार मंडुवाडीह स्टेशन से अब यह ट्रेन चलेगी। यात्रियों में नये स्टेशन से ट्रेन चलने को लेकर बहुत उत्साह था। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कैंट रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक ट्रेन का लोड था बाद में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को भव्य रुप दिया गया। इसके बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेन को कैंट से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया गया था इसी क्रम में पांच और ट्रेन को अब मंडुवाडीह से चलाया जायेगा। इसमे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी शामिल थी। गुरुवार की शाम 4.30 बजे यही से बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी रवाना की गयी। तीन जनवरी को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से रत्नागिरी एक्सप्रेस रात 8.20 बजे, चार जनवरी को वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे और पांच जनवरी को सुबह 4.50 बजे से वाराणसी-उघना एक्सप्रेस चलायी जायेगी। कैंट स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने ताया कि आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से मंडुवाडीह स्टेशन से ट्रेन जाने की जानकारी भेज दी गयी थी।
यह भी पढ़े:-दिन में खिली तेज धूप के बाद आसमान में छाने लगे बादल, बारिश होन की संभावना बेहद भव्य स्टेशन बन चुका है मंडुवाडीह रेलवे स्टेशनमंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहले ही बहुत भव्य बन चुका है। शिवगंगा जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी इसी स्टेशन से चल रही है। प्रदेश में टॉप स्टेशन में शामिल हो चुके मंडुवाडीह में ट्रेन को शिफ्ट करने का रेलवे को फायदा होगा। कैंट रेलवे स्टेशन से लोड कम होगा और मंडुवाडीह स्टेशन का अधिक से अधिक उपयोग करना संभव होगा।
यह भी पढ़े:-पंचतत्व में विलीन हुए सांसद व अभिनेता रवि किशन के पिता, कहा मैंने अपना भगवान खो दिया