scriptसर्राफा करोबारी को बचाने के लिए तीन लुटेरों से निहत्थे ही भिड़ गया था कमलेश यादव, अपराधियों ने मार डाला | Kamlesh Yadav fight to criminal for save Jewelry businessman | Patrika News
वाराणसी

सर्राफा करोबारी को बचाने के लिए तीन लुटेरों से निहत्थे ही भिड़ गया था कमलेश यादव, अपराधियों ने मार डाला

सेना में भर्ती होकर सरहद पर जाना चाहता था, मौत के बाद भड़के लोगों ने किया बवाल

वाराणसीOct 26, 2019 / 12:34 pm

Devesh Singh

Kamlesh Yadav

Kamlesh Yadav

वाराणसी. सारनाथ थाना क्षेत्र के भैसौड़ी गांव में कमलेश यादव की दिलेरी के किस्से सभी के जुबान पर है। सर्राफा कारोबारी रवीन्द्र सेठ अपनी दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे। भैसौड़ी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी को पकड़ लिया और उसके गले में गर्दन से वार किया। रवीन्द्र ने बचाने की गुहार लगायी तो कमलेश यादव मौके पर पहुंचा और बदमाशों से भिड़ गया।
यह भी पढ़े:-लूट का विरोध करने में कमलेश यादव की गोली मार कर हत्या, बवाल, पथराव में एसएसपी का सिर फूटा
Kamlesh Yadav
IMAGE CREDIT: Patrika
बदमाशों के पास चाकू व असलहा दोनों ही था। कमलेश यादव ने दिलेरी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ कर पटक दिया। कमलेश यादव का साहस देख कर अपराधी भी दंग रह गये। कमलेश ने दूसरे बदमाश को भी पकड़ कर पटखने का प्रयास किया था इसी बीच तीसरे बदमाश से असलहे से गोली चला दी। गोली कमलेश के सीने में दाई तरफ लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश 10 किलो चांदी, 300 ग्राम सोने का जेवर व 25 हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पर पहुंचे और घायल कमलेश को अस्पताल ले गये। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े:-इस बदमाश पर 46 मुकदमे, जेल में हुआ था इश्क, खड़ी कर दी इतनी प्रॉपर्टी
सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करना चाहता था कमलेश यादव
भैसौड़ी के ग्राम प्रधान साधूराम यादव के चचेरे भाई सवरू यादव के सबसे छोटे बेटे कमलेश ने इंटर तक की पढ़ाई की थी और वह सेना में भर्ती होना चाहता था। चाचा के यहां पर रहते हुए कमलेश यादव लगातार अभ्यास करते थे और कहते थे कि इस बार उन्हें सेना में भर्ती होने से कोई नहीं रोक सकता है। एक बार सेना में भर्ती हो गये तो घर की सारी स्थिति ठीक हो जायेगी। कमलेश यादव प्रतिदिन सुबह व शाम को दौड़ लगाने के साथ कसरत भी करते थे। कमलेश यादव की शादी वर्ष २०१८ में चौबेपुर के पंडापुर की रजनी से हुई थी। पांच दिसम्बर को कमलेश का गौना होने वाला था इसके पहले ही उनकी जान चली गयी। कमलेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े:-क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 10 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
सर्राफा व्यवसायी को बदमाशों से घिरा देख कर बचाने दौड़ा था कमलेश
सर्राफा करोबारी जब बदमाशों से घिर गये थे तो कमलेश चाहता तो वह चुप बैठा रह सकता था लेकिन कारोबारी को मुश्किल में देख कमलेश अपने आप को रोक नहीं पाये और जाकर बदमाश से भिड़ गये। कमलेश के पास ताकत थी और उसने एक बदमाश को उठा कर पटक दिया था। अपराधी समझ गये थे कि यदि कमलेश को नहीं रोका गया तो वह पकड़े जायेंगे। इसी डर से अपराधियों ने कमलेश की गोली मार कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़े:-तो फिर अखिलेश यादव देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी टक्कर
पथराव में घायल हुए एसएसपी, फिर भी मौके पर डटे रहे
कमलेश यादव की हत्या के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया। इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी का सिर फूट गया। लोगों का पथराव इतना ज्यादा था कि पुलिस को पहले भागना पड़ा। एक किलोमीटर तक लोगों ने पुलिस को दौड़ाया। एसएसपी घायल होने के बाद भी मौके पर डटे रहे और पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद मौके पर एडीजी जोन ब्रजभूषण, आईजी रेंज विजय सिंह मीना भी पहुंचे थे।सर्राफा कारोबारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे दो लोग पकड़े गये हैं।
यह भी पढ़े:-सर्राफा करोबारी को गोली मार कर लाखों की लूट, पिता को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया 10 साल का मासूम

Hindi News / Varanasi / सर्राफा करोबारी को बचाने के लिए तीन लुटेरों से निहत्थे ही भिड़ गया था कमलेश यादव, अपराधियों ने मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो