scriptकाशी में प्रसिद्ध तमिल कवि के परिवार से मिले विदेश मंत्री, कौन हैं ये महाकवि? | Jaishankar meets famous Tamil poet Subramania Bharati family in Kashi | Patrika News
वाराणसी

काशी में प्रसिद्ध तमिल कवि के परिवार से मिले विदेश मंत्री, कौन हैं ये महाकवि?

एस जयशंकर वाराणसी में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के परिवार से मिले। यह वो महान महाकवि हैं जिनके बारे में आपको भी जानना चाहिए।
 

वाराणसीDec 12, 2022 / 05:31 pm

Adarsh Shivam

jai_sankar.jpg

थिरु के वी कृष्णन के साथ एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने रविवार को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर उनके परिवार से मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर सुब्रमण्यम भारती के घर पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। वहां उनके पोते केवी कृष्णन से मुलाकात की। सी. सुब्रमण्यम भारथियार तमिलनाडु के एक कवि, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। उन्हें महाकवि और प्रशंसनीय उपाधि महाकवि के नाम से जाना जाता था।
जयशंकर ने ट्वीट किया, “आज उनकी जयंती पर काशी में महाकवि सुब्रमण्य भारती के परिवार से मिलने का सौभाग्य मिला। उनके पोते थिरु के वी कृष्णन जी से आशीर्वाद और प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए आभार।”
j_sankar.jpg
भारत के महानतम कवियों में सुब्रमण्यम भारती शामिल हैं। भारती का जन्म 11 दिसंबर 1882 को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के एट्टायापुरम गांव में हुआ था। उनके बचपन का नाम सुब्बैया था। उनके पिता चिन्नास्वामी अय्यर और माता लक्ष्मी अम्मल थीं।
वह गीतात्मक कवि थे
तमिल साहित्य में एक नए युग की शुरुआत सुब्रमण्य भारती से हुई। उनकी रचनाएं ज्यादातर देशभक्ति, भक्ति और रहस्यवादी विषयों पर है। राष्ट्रवाद और भारत की स्वतंत्रता पर उनके गीतों ने तमिलनाडु में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का समर्थन करने के लिए जनता को एकजुट करने में मदद की है।
भारती एक समाज सुधारक थे, जो जाति व्यवस्था के खिलाफ खड़े हुए। 11 सितंबर, 1921 को उनकी मृत्यु हो गई। एक कवि, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक के रूप में भारती ने न केवल तमिल समाज बल्कि पूरे मानव समाज पर एक महान प्रभाव डाला है।
अपनी यात्रा के पहले दिन, विदेश मंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती और वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम में भाग लिया। जहां उन्होंने महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किया। जो संगमम का एक हिस्सा था।

Hindi News / Varanasi / काशी में प्रसिद्ध तमिल कवि के परिवार से मिले विदेश मंत्री, कौन हैं ये महाकवि?

ट्रेंडिंग वीडियो