यह भी पढ़े:-CM योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेे, ऐसा दिखा बनारस में आयी बाढ़ का नजारा
बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा दिलाने के प्रश्र पर स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पहले ही दवाओं के साथ टीम को राहत शिविरों में तैनात किया गया है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया जायेगा। वहां पर संभावित बीमारी को देखते हुए चिकित्सकों की टीम दवाओं के साथ पहले ही तैनात करने का निर्देश दिया गया है। ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की मौत के बाद महिला अस्पताल के नये भवन का काम बंद हो जाने के प्रश्र पर कहा कि उसको भी देखा है जल्द ही इसका समाधान निकाला जायेगा। बताते चले कि स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने शनिवार की सुबह मानसिक अस्पताल, दीनदयाल राजकीय अस्पताल, महिला अस्पताल, शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल व रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था देखी।
यह भी पढ़े:-गंगा की उफनती लहरो में भी बोट से बाढ़ पीडि़तो से मिलने गये सीएम योगी आदित्यनाथ