scriptइस बीजेपी मेयर का 10वीं पास लड़के पर आया था दिल, भागकर रचानी पड़ी थी शादी | Interesting Love story of Allahabad Mayor Abhilasha Gupta Nandi | Patrika News
वाराणसी

इस बीजेपी मेयर का 10वीं पास लड़के पर आया था दिल, भागकर रचानी पड़ी थी शादी

पॉलिटिक्स के अलावा बिजनेस में भी हैं एक्टिव

वाराणसीSep 23, 2018 / 11:49 am

sarveshwari Mishra

Abhilasha Gupta

Abhilasha Gupta

वाराणसी. इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी हैं। इन्होंने यूपी इलेक्शन 2017 में उतरने के लिए बीजेपी का दामन थामा था। नंदी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर अभिलाषा और नंद गोपाल की लव स्टोरी भी काफी इंटरेस्टिंग है।

10वीं पास लड़के पर ऐसे आया था एम पास लड़की का दिल
अभिलाषा एक ब्राम्हण परिवार से हैं और इन्हें नंद गोपाल नंदी से प्यार हो गया था। उस समय अभिलाषा ग्रेजुएशन की स्टूडेंट थी। ग्रेजुएशन के दौरान दोनों का अफेयर हो गया। दोनों एक दुसरे के प्यार में डूबे थे, लेकिन घर वाले इनके खिलाफ थे। बतादें कि नंद गोपाल नंदी ने 10वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। वो खुद का बिजनेस जमाने की कोशिशों में लगे थे। नंद गोपाल नंदी और अभिलाषा मिश्रा के घर महज 500 मीटर की दूरी पर थे।
भागकर दोनों ने रचाई थी शादी
अभिलाषा का ब्राह्मण परिवार यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि उनकी लड़की एक गुप्ता लड़के से प्रेम संबंध रखे। घरवालों का विरोध देखते हुए दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया। 2 साल के अफेयर के बाद 1995 में नंदी अभिलाषा को लेकर भाग गए और शादी कर ली।

50 पैसे का बिजनेस करते थे नंद गोपाल नंदी
नंद गोपाल ने 10वीं पास करने के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वो खुद का बिजनेस जमाने की कोशिशों में लगे थे। घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने नंदी और अभिलाषा से संबंध खत्म कर लिए। समय के साथ घरवालों ने इनके प्यार को समझा और अब दोनों परिवार हंसी-खुशी रहते हैं। 50 पैसे लेकर फिल्म दिखाने का बिजनेस करते थे। नंद गोपाल के करीबियों के मुताबिक उनकी शुरुआती लाइफ गरीबी में कटी है। 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले नंदी को बिजनेस जमाने का जुनून था। वे शुरुआत में बहादुरगंज की गलियों में बच्चों को ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर 50 पैसे में फिल्में दिखाते थे।

बिजनेस के अलावा पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहे हैं नंदी
नंद गोपाल नंदी वर्तमान में यूपी की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में स्टाम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। नंद गोपाल नंदी साल 2007 में बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में उतरे और विधायक बने। उस समय उन्होंने भाजपा के बड़े नेता केशरी नाथ त्रिपाठी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी को हराया। विधानसभा में शानदार जीत के बाद नंद गोपाल नंदी को मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। 2012 में नंद गोपाल नंदी एक बार फिर बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े, हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2014 के आम चुनाव में नंदी कांग्रेस पार्टी से मैदान में उतरे लेकिन सफलता नहीं मिली। नंद गोपाल नंदी बिजनेस के अलावा पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहे हैं। 2007 में वे मायावती सरकार में मंत्री बनाए गए थे। अब वो योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री हैं।
3 बच्चों के मम्मी-पापा हैं नंदी दंपत्ति
अभिलाषा और नंदी के 3 बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम अभिषेक, छोटे बेटे का नाम नमन और बेटी का नाम जान्हवी

Hindi News / Varanasi / इस बीजेपी मेयर का 10वीं पास लड़के पर आया था दिल, भागकर रचानी पड़ी थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो