जहां किसी भी सरकारी योजना के लिये आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है, वहीं बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों के लिये पैन कार्ड भी बेहद आवश्यक है। सीबीडीटी भी आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के लिये पैन कार्ड और आधार लिंक करने को अनिवार्य बता चुका है। लेकिन घबराने की बात नहीं। अगर आप आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिये दफ्तर के चक्कर नहीं लगाना चाहते तो कोई बात नहीं। घर बैठे ऑनलाइन भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है। इसमें कोई मुश्किल नहीं।
इसके लिये आपको करना सिर्फ इतना है कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करें। इसके होमपेज पर लेफ्ट साइड में Quick Links सेक्शन में नीचे Link Adhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आधार लिंक का पेज खुलेगा। आगे की प्रक्रिया बेहद आसान है। अगर आपने पहले से लिंक करा रखा है तो सबसे उपर लाल रंग के Click Here पर क्लिक कर इसे चेक कर सकते हैं।
आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो नीचे दिये गए पहले बाॅक्स में Pan Card Number दूसरे में Adhaar Card Numberऔर तीसरे में अपना नाम (जो आधार कार्ड में लिखा हो) दर्ज करना है। Captcha कोड भरकर Link Adhaar पर क्लिक कर दें। Visually Chalanged Users कैप्चा कोड के बजाय OTP का Option चुन सकते हैं। इसके बाद आपका आधार और पैन कार्ड लिंक हो जाएगा, जिसका मैसेज डिस्प्ले करने लगेगा।