सरकार परिवहन से जुड़ी 16 सुविधाओं के लिये ऑनलाइन सेवा शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत इसी महीने से होने की उम्मीद है। इसके तहत जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जाएगी। लर्निंग डीएल बनवाने के लिये आरटीओ कार्यालय जाकर परीक्षा देने से छुटकारा मिल जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस के लिये होने वाली परीक्षा ((Driving Licence Test Onloine) घर बैठे ही ऑनलाइन कराने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में सभी आरटीओ कार्यालयों से सुझाव और आपत्ति मांगी गई है। वाराणसी के के एआरटीओ सर्वेच चतुर्वेदी ने मीडिया से बताया है कि सिर्फ सुझाव और आपत्ति मांगी गई है, हालांकि किसी तरह का आदेश आने से उन्होंने इनकार किया है।
अभी तक परिवहन विभाग की जो 24 सेवाएं ऑनलाइन हैं उनमें ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, नवीनीकरण (Driving Licence Renewal) और पंजीकरण व एड्रेस चेंज जैसी सुविधाएं शामिल हैं। वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा तो है, लेकिन लर्निंग लाइसेंस के लिये आवेदक को ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षा देनी होती है, जिसके लिये परिवहन विभाग जाना पड़ता है। अब इसे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कराने की योजना है।
आधार कार्ड वेरिफिकेशन कराना होगा
सरकार की ओर से जिन 16 सुविधाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी है उसका लाभ लेने के लिये आधार कार्ड का वेरिफिकेशन (Adhaar Card Verification) कराना जरूरी होगा। उपभोक्ताओं को परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड प्रमाणित करना होगा। आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन के लिये शायद और किसी प्रमाण पत्र की जरूरत न पड़े। इसके बारे में भी सेवाओं की शुरुआत होने पर खुलासा हो जाएगा। आधार कार्ड में एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, नाम समेत सारी जानकारियां होती हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें