यह भी पढ़े:-एक साथ कई थानों की उतरी फोर्स, 150 डग्गामार वाहन हुए सीज
पिछले साल पुलिस ने अपराधियों का एनकाउंटर शुरू किया था तो उस समय २५ हजार के इनामी झुन्ना पंडित जमानत तुड़वा कर जेल चला गया था और इसी साल बाहर आया है। जेल से बाहर आने के बाद जमीन पर कब्जा, रंगदारी मांगने में जुट गया था जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी। झुन्ना पंडित का गैंग बढ़ता ही गया। गैंग का सरगना ५० हजार का इनामी बदमाश अजीम अहमद है। हत्याकांड के बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस, आरोपी एक इंजीनियर के आवास पर चस्पा की गयी नोटिस
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि मढ़वा गांव निवासी दिलीप पटेल को गोली मारने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी है, वह खतरे के बाहर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन लोगों की आपसी रंजिश थी। कुछ दिन पहले प्रधान का भी अपहरण हुआ था। घटना के पीछे आपसी रंजिश की बाते सामने आ रही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। अभी तक की जांच में झुन्ना पंडित व रवि पटेल का नाम सामने आया है। घटना में शामिल बदमाशों को पकडऩे के बाद उन पर एनएसए व गैंगस्टर भी लगाया जायेगा।
यह भी पढ़े:-पहले हथकड़ी सहित दो चोर हुए फरार, फिर कबाड़ व्यवसायी की पिटाई करना पड़ा भारी
परिजनों की माने तो हत्याकांड में झुन्ना पंडित शामिल था और जिस तरह से गोली चलाने के बाद बदमाशों ने कहा कि अभी एक को मारा है। फिर आयेंगे तो बचे हुए भाईयों को भी मारेंगे। बदमाशों ने पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी चुनौती दी है। झुन्ना पंडित का गांव में इतना अधिक खौफ है कि लोग उसका नाम लेने से बचते रहे।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केसे में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को कोर्ट से लगा झटका