scriptबनारस में PWD में कमीशनखोरी के खुलासे के बाद प्रधान डाकघर में हुआ एक करोड़ का गबन | Head post office scam disclosed in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

बनारस में PWD में कमीशनखोरी के खुलासे के बाद प्रधान डाकघर में हुआ एक करोड़ का गबन

गरीबों की जमा पूंजी खतरे में पड़ी, तीन डाक सहायकों को किया निलंबित

वाराणसीAug 29, 2019 / 08:05 pm

Devesh Singh

Post Office

Post Office

वाराणसी. बनारस के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में ठेकेदार के सुसाइड करने के बाद कमीशखोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। अभी इस मामले की जांच ही शुरू हुई है कि कैंट स्थित प्रधान डाक घर में एक करोड़ का घोटाला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होते ही पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार ने तीन डाक सहायकों को निलंबित कर दिया है। इसी बीच पीडि़तों ने कार्रवाई के लिए कैंट थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर कैंट पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़े:-BIG BREAKING-PWD के चीफ इंजीनियर कक्ष में गोली मार कर आत्महत्या प्रकरण में सात लोगों पर मुकदमा दर्ज




कैंट स्थित प्रधान डाक घर में लोग अपने पैसा जमा करते हंै। कुछ लोग अपना पैसे निकालने पहुंचे तो देखा कि पासबुक पर जमा की गयी राशि बहुत कम है जबकि उन लोगों ने इससे अधिक धनराशि जमा की थी। इस बात की जानकारी होते ही लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों को पता चला कि उनके जमा किये गये पैसा डाकघर से गायब हो गये हैं तो वह परेशान हो गये। लोगों ने इसकी शिकायत एडीजी जोन से भी की। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गयी और घोटाले से जुड़े तार को खंगलाने में जुट गयी है।
यह भी पढ़े:-BIG BREAKING-PWD के चीफ इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार ने खुद को मारी गोली, जिला प्रशासन में हड़कंप
आखिर किसने उड़ाये गरीबों के पैसे
डाकघर में घोटाले का यह आलम है कि लोगों ने अपने खाते में लाखों रुपये जमा कराये थे लेकिन पासबुक पर सौ या हजार रुपये ही दिख रहे हैं। खाता धारकों को पैसे की बहुत जरूरत है और पूंजी होने के बाद भी उनके हाथ खाली हो गये हैं। टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के प्रधान डाकघर में 20 लाख रुपये जमा थे लेकिन जब पासबुक पर देखा तो कुछ सौ रुपये ही लिखे थे। इसी तरह अन्य लोगों की भी कहानी है। लोगों ने पुलिस के साथ डाकघर में भी लिखित शिकायत की है और उन्हें अब रकम मिलने का इंतजार है।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार के सुसाइड नोट में हुआ सबसे बड़ा खुलासा
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार का कहना है कि मामले संज्ञान में आ चुका है और तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है। विभाग अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह गबन का मामला है जल्द ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-बालक की संदिग्ध मौत के बाद सरकारी चिकित्सक ने यहां पर गायब किया शव
जानिए क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
कैंट सीओ डा.अनिल कुमार ने कहा कि कुछ पीडि़तों ने एडीजी महोदय को अवगत कराया था कि डाक घर में उनकी सेविंग का पैसा उनकी जानकारी के बिना निकाल लिया गया है। एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की है। जांच के बाद पाया गया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। दूसरी तरफ पांच लोगों ने शिकायत की है, उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घाटाले की राशि अभी पता नहीं चली है क्योंकि अभी और पीडि़त सामने आना बाकी है।
यह भी पढ़े:-सुपारी किंग मुन्ना बजरंगी से भी नहीं डरे थे PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार

Hindi News / Varanasi / बनारस में PWD में कमीशनखोरी के खुलासे के बाद प्रधान डाकघर में हुआ एक करोड़ का गबन

ट्रेंडिंग वीडियो