scriptबालक की संदिग्ध मौत के बाद सरकारी चिकित्सक ने यहां पर गायब किया शव | Government Doctor arrested in teenager dead body missing case | Patrika News
वाराणसी

बालक की संदिग्ध मौत के बाद सरकारी चिकित्सक ने यहां पर गायब किया शव

पुलिस ने किया गिरफ्तार, सरकारी अस्पताल में भी हुआ खेल

वाराणसीAug 28, 2019 / 08:45 pm

Devesh Singh

Death

Death

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित महावीर ग्रीन अपार्टमेंट में 10 वर्षीय बालक की संदिग्ध मौत के बाद सरकारी चिकित्सक ने ही शव गायब कर दिया। कैंट पुलिस रात भर चिकित्सक को खोजती रही। इसके बाद पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद अधिकारिक रुप से पता चल पायेगा कि बच्चे को शव को कहा छिपाया गया है। सूत्रों की माने तो डाक्टर ने बीती रात ही गंगा में शव को बहा दिया था, जिसका अब मिलना कठिन है। एनडीआएफ को भी शव की खोज में लगाया गया है।
यह भी पढ़े:-बालक की लिफ्ट में फंसकर हुई मौत, चिकित्सक शव लेकर भागा
दीनदयाल राजकीय अस्पताल में सर्जन पद पर कार्यरत डा. शिवेश जायसवाल के यहां पर 10 वर्षीय बग्गा नाम का बालक काम करता था। बीती रात लिफ्ट में फंस जाने के कारण मौत होने की बात सामने आयी थी। अस्पताल के सूत्रों की माने तो डा.शिवेश जायसवाल खुद बग्गा के शव को लेकर अस्पताल लाये थे और ड्रिप भी खुद चढ़ाने लगे थे। इसके बाद बच्चे को कही और दिखाने की बात कहते हुए ले गये। चर्चा है कि बच्चा पहले ही मर चुका था इसके बाद भी चिकित्सक ने उसे जीवित दिखाने के लिए यह सब किया था। इसके बाद चिकित्सक बच्चे के शव को लेकर गायब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों को पहले खोजा तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शाम को कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन देर हो जाने के कारण सुनवाई नहीं हो पायी। इस मामले में खुद कैंट थाना प्रभारी वादी बने हैं। पुलिस ने कई धाराओं में चिकित्सक एंव एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंट सीओ डा.अनिल कुमार ने बताया कि चिकित्सक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ कर बच्चे के शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-BIG BREAKING-PWD के चीफ इंजीनियर के कमरे में ठेकेदार ने खुद को मारी गोली, जिला प्रशासन में हड़कंप
गंगा में बहाया गया बच्चे का शव
सूत्रों की माने तो देर रात राजघाट के पास चिकित्सक अपने सहयोगियों के साथ चिकित्सक का शव गंगा में बहा दिया था। गंगा में इस समय बाढ़ आयी है और जलस्तर में बहाव भी है इसलिए शव का मिलना कठिन हो गया है। शव बह जाने की संभावना है जिसको देखते हुए पुलिस ने एनडीआरएफ को सहयोग लिया जा रहा है लेकिन जिस तरह से चिकित्सक ने संदिग्धवस्था में मौत हो जाने के बाद बालक के शव को गायब किया है, उससे पता चलता है कि बच्चे की मौत के पीछे कुछ और रहस्य भी हो सकता है।
यह भी पढ़े:-PWD के चीफ इंजीनियर के कक्ष में गोली मारने वाले ठेकेदार के सुसाइड नोट में हुआ सबसे बड़ा खुलासा

Hindi News / Varanasi / बालक की संदिग्ध मौत के बाद सरकारी चिकित्सक ने यहां पर गायब किया शव

ट्रेंडिंग वीडियो