वाराणसी

कब्र खोदा, शव निकाला और फिर रात भर बच्ची के साथ सोया युवक, मामला जान कांप जाएगी रूह

Varanasi News: वाराणसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक 5 साल की बच्ची का शव कब्रिस्तान से बाहर निकाल कर उसके साथ रातभर सोया। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला।

वाराणसीNov 17, 2023 / 02:09 pm

Aniket Gupta

कब्र खोदा, शव निकाला और फिर रात भर बच्ची के साथ सोया युवक

Varanasi News: वाराणसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक 5 साल की बच्ची का शव कब्रिस्तान से बाहर निकाल कर उसके साथ रातभर सोया। और जब सुबह उसकी नींद खुली तो उसके सामने पुलिस खड़ी थी। यह हैरान कर देने वाली घटना वाराणसी के रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान का है।
दरअसल, दशाश्वमेध क्षेत्र के सदानंद बाजार के रहने वाले एक व्यक्ति की 5 साल की बच्ची की मौत बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। मौत के बाद बच्ची का शव रात के करीब 9:30 बजे रेवड़ी तालाब क्षेत्र के पास कब्रिस्तान में दफना दिया गया। और उसके बाद बच्ची के परिजन वहां से चले गए। और अगले दिन दोपहर को जब बच्ची के पिता उसका कब्र देखने गए तो देखा कि बच्ची की कब्र खुदी हुई है। यह देखकर वह घबरा गए। और जब वे वहां पहुंचे तो देखा, उनकी बच्ची का शव कब्र में मौजूद नहीं है। उसपर उन्होंने खोजबीन शुरू की तो देखा कि कब्रिस्तान के एक कोने में एक युवक बच्ची के शव के साथ सोया हुआ है। यह देखकर बच्ची का पिता अंदर से कांप गया। फिर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के आधार पर आई लक्सा थाने की पुलिस ने बच्ची के शव कब्जे में ले लिया और फिर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नशे में धुत आरोपी का नाम मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू है, जो कब्रिस्तान में कब्र के लिए गड्ढा खोदने का काम करता है।
बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शव के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी की पुष्टि होगी तो उसके आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। बच्ची के पिता ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
शराब की हालत में समझ नहीं आया क्या कर रहा हूं: आरोपी
हिरासत में लिया गया आरोपी रफीक जब सामान्य स्थिति में आया तो पुलिस ने उससे रात में पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब के नशे में इतना धुत था कि कुछ समझ नहीं आया कि वह कर क्या रहा है। साथ ही बार-बार वह विश्वास दिला रहा था कि उसने बच्ची के शव के साथ कुछ गलत नहीं किया है। आरोपी ने पुलिस को कहा कि उससे जो यह गलती हुई है, उसकी सजा वह जरूर भुगतेगा।

Hindi News / Varanasi / कब्र खोदा, शव निकाला और फिर रात भर बच्ची के साथ सोया युवक, मामला जान कांप जाएगी रूह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.