scriptCELC से बनवाएं पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड, आज से तीन दिवसीय अभियान शुरू | Get Aadhaar card for below five years children through CELC three-day campaign starts from today | Patrika News
वाराणसी

CELC से बनवाएं पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड, आज से तीन दिवसीय अभियान शुरू

आधार कार्ड अब हर किसी की जरूरत का अभिन्न अंग बन गया है। बच्चों से बुजुर्ग तक के लिए ये अनिवार्य भी है। सरकारी सुविधाओं का लाभ हासिल करने से लेकर बच्चों के विद्यालय में दाखिले तक में इसकी जरूरत है। ऐसे में डाक विभाग ने तीन दिवसीय अभियान शुरू किया है। ये अभियान गुरुवार 16 जून से आरंभ हो रहा है। इसमें पांच साल तक के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जाएगा। तो तैयार हों और अपने डाकिया से करें संपर्क…

वाराणसीJun 16, 2022 / 09:59 am

Ajay Chaturvedi

children aadhar card

children aadhar card

वाराणसी. आधार कार्ड अब हर किसी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, आधार कार्ड के बिना कोई भी कार्य होना संभव नहीं है। आधार कार्ड नहीं तो सरकारी सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिलना है। ऐसे में हर किसी को आधार कार्ड बनवाना जरूरी है। यहां तक कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। इसके लिए सरकार ने चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (CELC) सेवा की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार भी निःशुल्क बनवाया जा सकता है। फिलहाल आधार कार्ड बनवाने या मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए डाक विभाग ने गुरुवार से तीन दिवसीय अभियान भी शुरू किया है। ऐसे में अपने क्षेत्र के डाकिया से संपर्क करना होगा और घर बैठे ही बन जाएगा आधार कार्ड।
क्या है CELC कैसे बनता है इससे आधार कार्ड

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (CELC) सेवा के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकता है व भी निःशुल्क। इसकी खातिर माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी पहचान पत्र के माध्यम से अपने बच्चे का आधार कार्ड मुफ्त में बनवा सकते हैं।
आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर भी बदल सकते हैं

डाक विभाग के इस अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जु़ड़वा सकेगा। इसके लिए अपने डाकिये से संपर्क करना होगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 50 रुपये (कर सहित) बतौर शुल्क देना होगा। ये सुविधा न केवल शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण इलाकें में रहने वालों को भी मिलेगा। बस अपने डाकिये से संपर्क करना होगा।
सभी डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों को निर्देश जारी

इस अभियान के लिए सभी डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवर डाकघर अधीक्षक, पूर्वी मंडल राजन एवं डाक अधीक्षक पश्चिमी मंडल पीसी तिवारी ने बताया है कि ये सुविधा न केवल वाराणसी बल्कि जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, बलिया और भदोही के लोगों को भी मिलेगा। वो भी अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के साथ अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे।

Hindi News / Varanasi / CELC से बनवाएं पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड, आज से तीन दिवसीय अभियान शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो