गंगा यात्रा का श्रीगणेश २७ जनवरी को बिजनौर से सीएम योगी आदित्यनाथ व बलिया से राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने किया है। गंगा यात्रा जहां से भी गुजर रही है वहां पर भव्य स्वागत किया जा रहा है। बनारस में गंगा यात्रा के स्वागत के लिए केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, जिले के प्रभारी मंत्री व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्री महेन्द्र सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के शामिल रहने की संभावना है। रामनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि 28 जनवरी को दोपहर दो बजे यात्रा राजघाट, भैसासुर घाट पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है। यही पर एक सभा होगी। इस सभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री आशुतोष टंडन आदि नेता संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को पांच बजे दशाश्वमेध घाट पर भी यात्रा का स्वागत किया जायेगा। जहां पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आदि वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़े:-डा फिरोज खान के पिता को मिलेगा पद्मश्री, बेटे ने दी यह प्रतिक्रिया बीजेपी के लिए गंगा है बड़ा मुद्दालोकसभा चुनाव 2014में खुद पीएम नरेन्द्र मोदी ने गंगा को निर्मल करने का बीड़ा उठाया था इसके बाद से बीजेपी के लिए गंगा बड़ा मुद्दा है। केन्द्र व राज्य सरकार के चलते गंगा की सेहत पहले से सुधरी है लेकिन अभी बहुत काम बाकी है। यूपी चुनाव 2022 में अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी गंगा की सफाई को फिर से बड़ा चुनावी मुद्दा बना सकते हैं ऐसे में बीजेपी पहले ही गंगा यात्रा के जरिए निर्मल गंगा का संदेश देने में जुट गयी है। साथ ही जिन मार्ग से यात्रा गुजरेगी। वहां के लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-नेताजी के प्रपौत्र ने किया सुभाष चन्द्र बोस मंदिर में दर्शन, उतारी आरती