scriptगणेश चतुर्थी 2019: राशि के अनुसार करें गणेश पूजन, होगी ऐश्वर्य की प्राप्ति | Ganesh Chaturthi 2019 Lord Ganesh Pujan according to zodiac sign | Patrika News
वाराणसी

गणेश चतुर्थी 2019: राशि के अनुसार करें गणेश पूजन, होगी ऐश्वर्य की प्राप्ति

जानिए किस राशि के लोग भगवान को लगाएं किस चीज का भोग

वाराणसीAug 31, 2019 / 01:28 pm

sarveshwari Mishra

Daily Horoscopes

Daily Horoscopes

वाराणसी. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत में गणेश जी का ध्यान किया जाता है। इनकी पूजा भी सभी देवी-देवताओं से पहले किया जाता है। शास्त्रों में वैसे तो हर माह चतुर्थी को गणेश जी पूजा की जाती है। लेकिन भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी की पूजा विशेष फलदायी होती है। वैसे तो सभी गणेश चतुर्थी पर सभी लोगों को गणेश जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। लेकिन राशि के अनुसार यदि पूजन किया जाय तो विशेष लाभ प्राप्त होगा। तो आइए जानते हैं किस राशि के व्यक्ति को किस तरह पूजा करना चाहिए।

मेष राशि– यदि आप मेष राशि के है तो आप अपने राशि स्वामी का ध्यान करते हुए लड्डू का भोग लगाएं। इससे आपके सुख सामर्थ्य का विकास होगा।


वृष राशि- यदि वृष राशि के हैं तो गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं।

तुला राशि- तुला राशि वाले भी अगर गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं तो उन्हें ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।


मिथुन राशि- इस राशि के जातक को गणेश जी को पान अर्पित करना चाहिए।

कन्या राशि– इस राशि के जातक भी अगर भगवान गणेश को पान अर्पित करें तो उन्हें विद्या एवं बुद्धि की प्राप्ति होगी ।


धनु राशि- इस राशि के जातक को भगवान गणेश को फल का भोग लगाना चाहिए।

सिंह राशि- इस राशि के जातक यदि इस दिन भगवान गणेश को फल का भोग लगाए तो उनके जीवन में सुख , सुविधा एवं आनन्द की प्राप्ति हो सके।


मकर राशि- इस राशि के जातक इस दिन भगवान गणेश को सुखे मेवे का भोग लगाए।

कुंभ राशि- इस राशि के जातक भी भगवान गणेश को इस दिन मेवे का भोग लगाए इससे आप अपने कर्म के क्षेत्र में तरक्की कर सकें।


मीन राशि- इस राशि के लोग इस दिन भगवान गणेश को नारियल का भोग लगाएं इससे ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।

Hindi News / Varanasi / गणेश चतुर्थी 2019: राशि के अनुसार करें गणेश पूजन, होगी ऐश्वर्य की प्राप्ति

ट्रेंडिंग वीडियो